अन्य ख़बरे

नई सरकार के 4 दिन में 2 आतंकी हमले : अंधाधुंध फायरिंग में 6 लोगों की मौत

paliwalwani
नई सरकार के 4 दिन में 2 आतंकी हमले : अंधाधुंध फायरिंग में 6 लोगों की मौत
नई सरकार के 4 दिन में 2 आतंकी हमले : अंधाधुंध फायरिंग में 6 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर.

जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनते ही आतंकी वारदातें बढ़ने लगी हैं. उमर अब्दुल्ला सरकार के बनने के बाद से आतंकियों ने दो हमले किए हैं. देर रात गांदरबल के गगनगीर इलाके में प्रवासी भारतीयों पर गोलियों की बौछार कर दी गई. अंधाधुंध फायरिंग में टनल में काम करने वाले 6 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इस वारदात में एक डॉक्टर की भी मौत हुई है. कुल मिलाकर 7 लोगों की हत्या की गई है.

आतंकियों ने सुरंग निर्माण में काम कर रहे मजदूरों के कैम्प पर हमला किया. इस फायरिंग में मौके पर ही दो मजदूरों की मौत हो गई, बाकी लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हमले में 5 लोग घायल भी हुए हैं. आतंकी वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.

आतंकियों ने बिहार के रहने वाले फहीम नासिर, MD हरीफ और कलीम की निर्मम हत्या कर दी. सुरंग में काम करने वाले मैकेनिकल अनिल शुक्ला को भी आतंकियों ने गोलियों से भून दिया. शुक्ला मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. आतंकी वारदात में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले शशि अब्रोल और डॉ. शाहनवाज भी शामिल हैं. आतंकियों ने पंजाब के रहने वाले गुरमीत को भी गोली मार कर हत्या कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है. ये संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा बताया जाता है और पाकिस्तान से घाटी में दहशत फैलाने की साजिश रची जाती है. साथ ही साथ पाकिस्तान इस आतंकती संगठन को फंडिंग भी करता है.

आतंकी वारदात के बाद देश में उबाल है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला कायरतापूर्ण है. आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मजदूर महत्वपूर्ण परियोजना में लगे हुए थे. जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि किसी भी आतंकी को नहीं बख्शा जाएगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंगा कांधी ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या मानवता के लिए अपराध है. इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी आतंकी घटना पर दुख जताया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News