Friday, 11 July 2025

अन्य ख़बरे

गोदाम के अंदर ही सो रहे 11 मजदूर जिंदा जले, गोदाम में लगी भीषण आग : 12 के फंसे होने की आशंका

Paliwalwani
गोदाम के अंदर ही सो रहे 11 मजदूर जिंदा जले, गोदाम में लगी भीषण आग : 12 के फंसे होने की आशंका
गोदाम के अंदर ही सो रहे 11 मजदूर जिंदा जले, गोदाम में लगी भीषण आग : 12 के फंसे होने की आशंका

हैदराबाद : हैदराबाद के भोईगुड़ा आड़ी में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस आग में करीब 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है, जबकि अब तक 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय ये लोग गोदाम के अंदर ही सो रहे थे. भीषण आग के कारण एक दीवार गिर गई, जिससे वहां फंसे लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. फिलहाल एक व्यक्ति को बचा लिया गया, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

वहीं मौके पर दमकल की करीब 8 गाड़ियां आग बुझाने पहुंची है. दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक अब तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि आग इतनी भयंकर लगी थी कि इस पर पूरी तरह काबू पाने में समय लग गया. हालांकि आग को बुझा दी गई है. बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में काम करने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे.

पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सुबह के 3 बजे मिली. उन्होंने कहा कि इस गोदाम के पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे. अचानक ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई और सो रहे लोगों के बाहर निकलने का एकमात्र भूतल का रास्ता बंद हो गया. फिलहाल 11 लोगों का शव बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पातल पहुंचाया गया है. पुलिस ने बताया कि गोदाम में गोदाम में फाइबर केबलों में आग लग गई थी जिसके कारण घना धुआं फैल गया. गोदाम में उस वक्त खाली शराब की बोतलें, कागज, प्लास्टिक और अन्य केबल भी रखे हुए थे. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News