नाथद्वारा
पालीवाल मातृशक्ति नाथद्वारा द्वारा बच्छ बारस का उद्यापन धूमधाम से मनाया
नानालाल जोशीनाथद्वारा : (नानालाल जोशी...✍️) बच्छ बारस का उत्सव पालीवाल मातृशक्ति नाथद्वारा द्वारा धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न समूहों में आई करीब 28 महिलाओं ने यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गाय-बछड़े का पूजन कर उन्हें ज्वार, बाजरा, मक्का से बनी रोटियां एवं अन्य व्यंजन परोसे. अनेक महिलाओं ने यहां आकर बच्छ बारस व्रत का उद्यापन भी किया.
पालीवाल नाथद्वारा महिला कार्यकारिणी ने कल दिनांक 23 अगस्त 2022 को पालीवाल समाज 44 श्रेणी समाज हवेली इमली बाजार, नाथद्वारा, राजस्थान में बच्छ बारस का उद्यापन का सफल आयोजन आयोजित किया गया. जिसमें लगभग 28 महिलाएं प्रतिभागी रही. कई मातृशक्तियों ने अपनी यादगार भजनों की प्रस्तृति देकर मनमोह लिया. इस आयोजन में नाथद्वारा महिला अध्यक्ष कौशल्या पुरोहित एवं श्रीमती ललिता पानेरी ने द्वारा इस बार बाहर से भी मेहमानों को सादर आमंत्रित किया गया था. जिसमें विशेष कर उदयपुर व इंदौर के लोगों को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.
मातृशक्ति के रूप में सुनीता जोशी, जयश्री बागोरा, किरण पुरोहित, कमला पानेरी पिंकी बागोरा, माया पुरोहित एवं अन्य सभी के आत्मीय सहयोग द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की गई थी. जिसकी सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए काफी तारीफ की. कई मातृशक्ति की सोच थी कि मातृशक्ति मिलकर सभी आयोजन समाज की धर्मशाला में आयोजित हो ताकि कार्यक्रम करने में चार चाँद लग जाए. सफल आयोजन खूबसूरत व काबिले तारीफ रहा. आयोजन में लगभग 700 लोगों की उत्तम भोजन प्रसादी की व्यवस्था सूचारू रूप से की गई थी. उक्त जानकारी श्रीमती तरुणा पुरोहित (पालीवाल महिला उपाध्यक्ष-उदयपुर) एवं महिला मंत्री मंजू पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.