नाथद्वारा

मिराज ग्रुप के सीएमडी श्री मदन लाल पालीवाल के जन्मदिन पर मिराज मशरूम प्लांट द्वारा वृक्षारोपण

paliwalwani
मिराज ग्रुप के सीएमडी श्री मदन लाल पालीवाल के जन्मदिन पर मिराज मशरूम प्लांट द्वारा वृक्षारोपण
मिराज ग्रुप के सीएमडी श्री मदन लाल पालीवाल के जन्मदिन पर मिराज मशरूम प्लांट द्वारा वृक्षारोपण

नाथद्वारा.

मिराज ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रकृति प्रेमी श्री मदनलाल जी पालीवाल की 65 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मशरूम इकाई द्वारा 65 फलदार पौधे लगाए गए.

मशरूम प्लांट के वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजकुमार पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मिराज ग्रुप के चेयरमैन श्री मदन लाल जी पालीवाल ने एक करोड़ प्लांट लगाने का संकल्प लिया हैं. और इसकी शुरुआत राजस्थान से हो चुकी हैं.

उनके इस कार्य की सराहना सम्पूर्ण भारतवर्ष में की जा रही हैं. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता नयनभाई पटेल, केरियावी सरपंच चेतनभाई पटेल, कन्हैया लाल व्यास, मोहन रेबारी, दौलत सिंह, सुभाष, विकास, कैलाश श्रीमाली, जितेन्द्र श्रीमाली आदि उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News