नाथद्वारा

श्री मनीष पालीवाल दूसरी बार नवयुवक मंडल के निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित

paliwalwani
श्री मनीष पालीवाल दूसरी बार नवयुवक मंडल के निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित
श्री मनीष पालीवाल दूसरी बार नवयुवक मंडल के निर्विरोध अध्यक्ष मनोनित

नाथद्वारा : 

कछुवाई माताजी मंदिर नाथद्वारा प्रांगण में नवयुवक मंडल का स्नेह मिलन समारोह मनाया गया. जिसके अंतर्गत हुई. बैठक में नवयुवक मंडल की वर्तमान कार्यकारिणी के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों पर महामंत्री श्री अजय पालीवाल द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया. बैठक की अध्यक्षता श्री गिरिराज जी माट्साब द्वारा संपादित हुई.

बैठक का संचालन श्री तिलकेश पालीवाल द्वारा किया गया. पिछले तीन वर्षों में निशुल्क संगीत शिक्षण, निःशुल्क बोर्ड क्लास शिक्षण, निःशुल्क कंप्युटर शिक्षण आदि के साथ 52 गांवों के समस्त 24 श्रेणी पालीवाल समाज की ऐतिहासिक वालीबॉल प्रतियोगिता के सफल संपादन की खुले हृदय मन से भूरी-भूरी प्रशंसा की गई.

कार्यक्रम में संरक्षण एवं मार्गदर्शन मंडल के सर्वश्री गिरिराज जी, रमेश जी वकील साहब, रमेश जी भाई साहब, शशिकांत महाकाली जी, हरिकांत जी, विजय जी, जगदीश जी, राजू भाई सलोदा, लक्ष्मीलाल जी, घनश्याम जी आदि ने मंडल के प्रति अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए मंडल की उपलब्धियों को सराहा.

साथ ही मंडल के नवीनीकरण की चर्चा हुई. जिस पर वर्तमान अध्यक्ष श्री मनीष पालीवाल ने त्यागपत्र की पेशकश की. जिसे समस्त संरक्षण मंडल एवं समस्त नवयुवक मंडल ने अस्वीकार किया.

मंडल के श्री राजेश पालीवाल एवं  श्री दुर्गेश पालीवाल ने वर्तमान अध्यक्ष श्री मनीष पालीवाल के कार्यकाल को पुनः अगले 3 वर्षों हेतु दोहराने का प्रस्ताव रखा. जिसे सभी उपस्थित जनों ने अपना समर्थन देते हुए पारित कर दिया. इस पर सर्वसम्मति से श्री मनीष पालीवाल को उपरना, मेवाड़ी पाग एवं बीड़ा देते हुए पुनः निर्विरोध नवयुवक मंडल का अध्यक्ष घोषित किया गया.

इसके साथ ही एक प्रस्ताव और रखा गया कि समाज के जो भी युवा 18 वर्ष के होते हैं, उनका नाम रजिस्टर्ड करते हुए उन्हें समाज की वोटिंग में शामिल किया जाए, जिस पर प्रस्ताव को आगे बढ़ाने का अनुमोदन हुआ.

कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज हुआ और कार्यक्रम को विराम दिया गया. श्री मनीष पालीवाल को पालीवाल वाणी समूह सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कैलाश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

  • पालीवाल वाणी ब्यूरों : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News