नाथद्वारा

Shri Krishna Janmashtami : देश भर में फेमस हैं श्री कृष्ण के ये 10 मंदिर

Paliwalwani
Shri Krishna Janmashtami : देश भर में फेमस हैं श्री कृष्ण के ये 10 मंदिर
Shri Krishna Janmashtami : देश भर में फेमस हैं श्री कृष्ण के ये 10 मंदिर

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) भादो मास के कृष्ण पक्ष (dark side) की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. आज 6 सितंबर को धूम-धाम (fanfare) से देश भर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव (birthday celebration) मनाया जा रहा है. मंदिरों (temples) में लोग सुबह से ही दर्शन (Visit) करने पहुंच चुके हैं. पूरे देश में भगवान श्रीकृष्ण के अनगिनत मंदिर हैं, जहां हमेशा श्रद्धालुओं जाते हैं. त्योहारों पर मंदिरों में काफी भीड़ होती है. लेकिन श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए भीड़ ना देखते हुए पूरे साल इन मंदिरों में जाते हैं. आज जन्माष्टमी के मौके पर हम आपको भगवान श्री कृष्ण के उन मंदिरों के बारे में बता रहे हैं जो दुनिया भर में फेमस हैं.

  • इस्कॉन मंदिर : वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में राधेकृष्ण की प्रतिमा काफी सुंदर है. जो भी इन्हें देखता है, वे मुग्ध हो जाता है. ये मंदिर कृष्णा बलराम मंदिर के नाम भी जाना जात है. ये मंदिर साल 1975 में बनाया गया था. वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु झूमते-गाते हुए प्रभु की आराधना करते हैं. यहां विदेशी श्रद्धालुओं की भी अच्छी-खासी तादाद होती है.
  • जगन्नाथ मंदिर : पुरी में बना जगन्नाथ मंदिर भारत में हिंदुओं के चार धामों में से एक है. यह धाम तकरबीन 800 सालों से भी ज्यादा पुराना माना जाता है. जगन्नाथ मंदिर के शिखर पर स्थित झंडा हमेशा हवा की विपरीत दिशा में लहराता है. इसी तरह मंदिर के शिखर पर एक सुदर्शन चक्र भी है. इस चक्र को किसी भी दिशा से खड़े होकर देखने पर ऐसा लगता है कि चक्र का मुंह आपकी तरफ है.
  • श्रीनाथ जी मंदिर : नाथद्वारा (राजस्थान): श्रीनाथ जी का मंदिर राजस्थान के नाथद्वारा में स्थित है. यह अपनी मूर्तियों के लिए जाना जाता है. माना जाता है कि मेवाड़ के राजा इस मंदिर में मौजूद मूर्तियों को गोवर्धन की पहाड़ियों से औरंगजेब से बचाकर लाए थे. ये मंदिर 12वीं शताब्दी में बनाया गया था. साथ ही ये मंदिर श्री कृष्ण को समर्पित है.
  • अरुलमिगु श्री पार्थसारथी स्वामी मंदिर :  चेन्नई- ये मंदिर 8वीं सदी में बनाया गया था. इस मंदिर में श्रध्दालुओं के आना जाना लगा रहता है. इस मंदिर में विष्णु भगवान की कई तरह मूर्तियां हैं, जो भक्तों को अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं.
  • बालकृष्ण मंदिर : हंपी कर्नाटक- कर्नाटक के हंपी में स्थित बालकृष्ण मंदिर की संरचना बेहद अनोखे तरीके से की गई है. इस मंदिर का शुमार UNESCO की वर्ल्ड हेरिटेज वेबसाइट में भी किया जा चुका है. इस मंदिर में बालकृष्ण विराजमान हैं.
  • इस्कॉन मंदिर : बैंगलोर का इस्कॉन मंदिर भारत के सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर में शुमार किया जाता है. ये मंदिर साल 1997 में बनाया गया था, जिसका उद्देश्य वैदिक और धार्मिक सभ्यताओं को बढ़ावा देने का था. विकलांग और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए यहां एलिवेटर भी लगाए गए हैं.
  • उडुपी श्री कृष्ण मठ मंदिर : कर्नाटक शहर में भगवान श्री कृष्ण को समर्पित एक प्रसिध्द मंदिर है. इस मंदिर को 13वीं सदी मे बनाया गया था. इस मंदिर के पास मौजूद तालाब के पानी में मंदिर का प्रतिबिंब दिखाई देता है. भक्ति के लिए ये मंदिर बेहद पवित्र माना जाता है.
  • श्री रंछोद्रीजी महाराज मंदिर : गुजरात- ये मंदिर गोमती नदी के किनारे दकोर के मुख्य बाजार के बीचों-बीच स्थित है. इस मंदिर की संरचना 1772 में मराठा नोबेल द्वारा की गई थी. इस मंदिर में 8 गुंबद और 24 बुर्ज हैं, जो सोने से बनी हुई हैं. इस मंदिर के साथ ही लक्ष्मी जी का भी मंदिर है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि हर शुक्रवार के दिन कृष्ण भगवान लक्ष्मी जी के मंदिर में उनसे मिलने जाते हैं
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News