नाथद्वारा
परशुराम अमृत रथयात्रा आज करेंगी जिले मे प्रवेश
Paliwalwaniहजारों समाजजनों व युवाओ की मौजूदगी मे टोल नाके पर होगा भव्य स्वागत
नाथद्वारा : परशुराम अमृत रथयात्रा रविवार को राजसमंद जिले मे प्रवेश करेंगी। इस क्षण को ऐतिहासिक बनाने के लिए हजारों समाजजनों व युवाओ की मौजूदगी मे नेगड़िया टोल नाके पर भव्य स्वागत किया जायेगा। टोल नाके से विशाल व भव्य रैली के रूप मे परशुराम अमृत रथयात्रा जिले मे प्रवेश करेगी।
परशुराम अमृत रथयात्रा की तैयारियों को लेकर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल व प्रदेश महमंत्री युवा जिलाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त पालीवाल,महिला जिला अध्यक्ष वर्धिनी पुरोहित एवं युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राखी पालीवाल ने शनिवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पालीवाल ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे परशुराम अमृत रथयात्रा नेगड़िया टोल नाके पर पहुंचेंगी। यहां स्वागत सत्कार, पूजा अर्चना व महाआरती के बाद रैली के रूप मे रथयात्रा आगे बढ़ेगी।
परशुराम अमृत रथयात्रा करीब 3,50 बजे राबचा मिराज मार्ट पहुंचेंगी यहां पुष्प वर्षा की जाएंगी। मारुती नंदन होटल मे स्वागत व अल्पाहार कार्यकम होगा। नाथूवास स्थित परशुराम प्रतिमा पर पुष्प वंदना कार्यक्रम 4,15 पर होगा। नाथद्वारा बस स्टैंड आइकॉनिक गेट पर 4,30 बजे सर्व समाज द्वारा भव्य स्वागत सत्कार होगा। लालबाग चौराहे पर 5 बजे स्वागत होगा। इसी तरह पिपरड़ा, धोइंदा, राठा सेन माताजी बस स्टेण्ड कांकरोली मे 6,15 बजे, 7 बजे मुख्य वक्ता के उद्बोधन के बाद 8 बजे महाप्रसादी होगी।