नाथद्वारा

पालीवाल समाज हवेली नाथद्वारा में होगा विकास कार्य -7 सितंबर से कुलधरा का भ्रमण करेगा दल

Narendra Paliwal, Nanalal Joshi ... ✍️
पालीवाल समाज हवेली नाथद्वारा में होगा विकास कार्य -7 सितंबर से कुलधरा का भ्रमण करेगा दल
पालीवाल समाज हवेली नाथद्वारा में होगा विकास कार्य -7 सितंबर से कुलधरा का भ्रमण करेगा दल

पालीवाल समाज हवेली नाथद्वारा में होगा विकास कार्य -7 सितंबर से कुलधरा का भ्रमण करेगा दल
नाथद्वारा। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक 28 अगस्त को पालीवाल समाज हवेली, इमली बाजार नाथद्वारा में संपन्न हुई। समाज विकास, उत्थान सहित ब्राह्मणहित सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कुलधरा, पाली का भ्रमण करना ओर पूर्वजों की धरा पर नमन करने के लिए आगामी दिनांक 7, 8 और 9 सिंतबर 18 को नाथद्वारा समाज हवेली से एक दल प्रस्थान करेगा। इच्छुक समाजसेवी, युवा साथी समाज के पदाधिकारियों से संपर्क शीघ्र संपर्क कर अपनी सीट सुरक्षित करें ओर 2500 रूपए नगद जमा करवाकर इस दल में शामिल हो सकता है। नाथद्वारा में श्रीजी दर्शन फिर श्री चारभुजानाथ (गढ़बोर) दर्शन लाभ लेकर अपनी कुलधरा, पाली रवाना होगे। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषय इस प्रकार रहे :
1. समाज की हवेली में नवीन चढ़ाव (सीढ़ियां) का निर्माण कार्य करवाना।
2. हवेली की फर्श को हटाकर आधुनिक रूप से मार्बल लगाकर सुशोभित करना।
3. बसंत पंचमी पर होने वाले सामूहिक विवाह एवं यज्ञोपवित संस्कार में समाज के महानुभाव को प्रेरित करना ओर मंहगाई के दौर में कम खर्च करने पर जोर देना।
4. कुलधरा, पाली का भ्रमण करना ओर पूर्वजों की धरा पर नमन करने के लिए आगामी दिनांक 7, 8 और 9 सिंतबर 18 को नाथद्वारा समाज हवेली से प्रस्थान करना।
5. पालीवाल समाज के श्री विष्णु जी पुरोहित, बिछु मंगरी नाथद्वारा के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग करना ओर समाजबंधुओं से सहयोग करने की अपील। सहित कई विषयों को लेकर समाजहित में एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वश्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, महामंत्री मोहन पालीवाल, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर पुरोहित सहित वरिष्ठ समाजसेवी में सर्वश्री जमनालाल पालीवाल, निरंजन व्होरा, मुंकद जोशी, मोहन बागोरा, गोपाल पुरोहित, देवेन्द्र पुरोहित, गुलाब पुरोहित, अशोक बागोरा, शरद बागोरा, चंद्रसेन बागोरा, विरेन्द पुरोहित, नानालाल जोशी सहित कई समाजजन मौजूद थे।

paliwalwani

पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Nanalal Joshi-Narendra Paliwal...✍️ 
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News