नाथद्वारा
नाथद्वारा अपडेट : शीतल संत मोरारी बापू की श्रीजी धाम में 862 वीं रामकथा 10 जूलाई को
Devakishan Paliwal-Nanalal Joshiनाथद्वारा. रामकथा मर्मज्ञ शीतल संत मोरारी बापू के द्वारा आगामी 10 जुलाई 2021 को रामकथा का ऑनलाइन आयोजन प्रभु श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में संतकृपा सनातन संस्थान के तत्वावधान में राबचा स्थित आदेश गोशाला में किया जाएगा. संतकृपा सनातन संस्थान एवं मिराज समूह के चेयरमैन श्री मदन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मोरारी बापू के द्वारा आगामी 10 जुलाई को शाम 4 बजे से 6 बजे तक रामकथा का ऑनलाइन श्रीगणेश किया जाएगा. इसके बाद दूसरे दिन 11 जुलाई से 18 जुलाई 2021 तक प्रतिदिन प्रात : 10 : 00 से दोपहर 1 : 00 बजे तक कथा आयोजित होगी. कथा का आयोजन एवं निजी परिसर में ही रखा गया है, जहाँ पर आमजन का प्रवेश नहीं रहेगा. साथ ही कोविड-19 के तहत कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजन की सरकार से पूरी स्वीकृति ली गई है. कथा स्थल पर निर्धारित संख्या में ही यानि लगभग 50 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. 862 वीं मर्मज्ञ शीतल संत मोरारी बापू की रामकथा श्रीजी की नगरी में होने जा रही हैं.
● Katha 862 : Nathdwara
Aadesh Gau Sanrakshan Sansthan, Rabcha, Nathdwara, Rajasthan
The Holy city of Lord Shrinathji
10 th July to 18 th July 2021
10 th July : 4.00 pm - 6.00pm
11 th to 18 th July: 10.00 am - 1.00 pm
Live on Aastha & Chitrakutdham Youtube Channel
Online Katha - Strictly No live audience permitted due to Covid-19
जन-जन के परम आराध्य प्रभु श्रीनाथ जी की पावन नगरी नाथद्वारा में मोरारी बापू की भक्तिमय वाणी से कोरोना नियमों के पूर्ण पालन के साथ पूर्व आमंत्रित सीमित श्रोताओं के संग आयोजित "862 वीं राम कथा" का आदेश गौ संरक्षण संस्थान, राबचा, नाथद्वारा, राजस्थान से सीधा प्रसारण देखिए
10 जुलाई 2021, सायं 4:00 से 6:00 बजे
11 से 18 जुलाई 2021, प्रात : 10 : 00 से 1 : 00 बजे आस्था चैनल एवम चित्रकूटधाम यूट्यूब चैनल द्वारा.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Devakishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️