नाथद्वारा
नाथद्वारा में 16 वें परिचय सम्मेलन हेतु समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की बैठक आज
जशवंत पालीवाल ( जयंत)...✍राजसमंद। मेंवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर संभाग की ओर से आगामी 21 अक्टुम्बर 2018 जिला मुख्यालय स्थित चौमुखी महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित किए जाने वाले 16वें परिचय सम्मेलन का लेकर जिले भर में हर माह के प्रत्येक रविवार को तैयारी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त समाजजनों के साथ सम्मेलन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जा रही है। इसी के तहत आगामी तैयारी बैठक 30 सितम्बर 2018 को धर्मनगरी नाथद्वारा 24 श्रेणी पालीवाल समाज हवेली के पास स्थित निजी हॉटल में 24 श्रेणी पालीवाल समाज पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी नंदवाना ने पालीवाल वाणी को बताया कि बैठक प्रात : 11 बजे आयोजित की जाएगी जिसमें उदयपुर संभाग सहित जिले के समाजजन व गणमान्य सहित युवक-युवतियों के परिजन उपस्थित रहेेंगे।
बैठक में सम्मेलन के सफल आयोजन एवं व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। समिति संस्थापक सचिव श्री एचआर जी पालीवाल ने बताया कि आयोजित किए जाने वाले परिचय सम्मेलन के लिए संभाग के विवाह योग्य समाज के युवक-युवतियों के सम्पूर्ण बायोडेटा आमंत्रित किए जा रहे है। विवाह योग्य युवक युवतियां व परिजन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। श्री पालीवाल ने बताया कि बैठक में भाग लेने वाले समाज प्रतिनिधि अपना पासपोर्ट साईज फोटो व दस लाईनों का संदेश लेकर उपस्थित होवें। संदेश को आगामी प्रकाशित होने वाले 16वीं परिचय पुस्तिका में प्रकाशित किया जाएगा।
साथ ही सभी बैठकों में विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडेटा भी लिए जाकर हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के प्रचार-प्रसार का दायित्व समिति की गठित जिला कार्यकारिणी सौंपा गया है जिसके द्वारा सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बैठक में समिति के वरिष्ठ परामर्शदाता श्री रामचन्द्र जी पालीवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री शंकरलाल जी पालीवाल उदयपुर, नंदवाना समाज अध्यक्ष श्री दिनेश जी नंदवाना, सामुहिक विवाह संयोजक श्री राजेन्द्र जी नंदवाना, व्यवस्थापिका श्रीमति प्रेमलता पालीवाल, उदयपुर महिला अध्यक्षा श्रीमति पुष्पा पालीवाल, 24 श्रेणी नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश जी पालीवाल, नंदवाना समाज कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल जी नंदवाना उदयपुर, समिति उपाध्यक्ष श्री दिनेश जी पालीवाल, क्षेत्रीय मंत्री श्री मोहनलाल जी बागोरा, समिति संरक्षक श्री अमर शंकर जी पालीवाल एवं सभापति श्री पन्नलाल जी शर्मा आदि सहित कई समाजज उपस्थित रहेंगे। श्री पालीवाल ने बताया कि समिति की आगामी बैठक का आयोजन आगामी 9 अक्टूबर रविवार को राजनगर स्थित नो चौकी पाल पर किया जाएगा।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-जशवंत पालीवाल ( जयंत)...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*