नाथद्वारा
श्रीनाथ प्रभु के दरबार में स्थानीय लोगों को अब होंगे ग्रीन कार्ड से दर्शन : बाहरी दर्शनार्थियों को बनवाना होगा श्रीजी चरण कार्ड
Narendra Paliwal-Nanalal Joshiनाथद्वारा. श्रीजी की नगरी में श्रीनाथ प्रभु के दर्शन स्थानीय लोगों को अब होगे. ग्रीन कार्ड से होंगे श्रीनाथजी प्रभु के दर्शन में 16 लोगों को कार्ड देकर की गई शुरुआत. मोती महल में चिरंजीवी विशाल बावा ने स्थानीय लोगों को किया श्रीजी कार्ड का वितरण, बाहरी दर्शनार्थियों को बनवाना होगा श्रीजी चरण कार्ड. नाथद्वारा स्थित वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर के मोती महल में 16 लोगो को कल 2 जून 2021 शुक्रवार को विशाल बावा ने श्रीजी ग्रीन कार्ड वितरित किए, मंदिर प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल से दर्शन करवाने के लिए कोरोना की पहली लहर के दौरान स्थानीय सहित बाहर से आने वालो वैष्णवों के रजिस्टर्ड करने की सुविधा शुरू की थी, इन्ही से कार्ड बनवाए गए है जो दो प्रकार के होंगे. पहले श्रीजी ग्रीन कार्ड जो स्थानीय निवासियों को दिए जाएंगे वहीं दूसरे श्रीजी चरण कार्ड जो बाहरी वैष्णवों को रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेंगे. कार्ड धारक मंदिर के गेट पर कार्ड दिखाने के बाद मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर सकेंगे. कार्ड धारक को वैक्सीन सर्टिफिकेट और आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी. जबकि बिना कार्ड के आने वाले दर्शनार्थी को फोटो युक्त पहचान पत्र और वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाने पर मंदिर में प्रवेश मिलेगा. मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र कुमार ओझा ने बताया कि कोरोना की पहली लहर के बाद गाइडलाइन की पालना करते हुए श्रीनाथजी के दर्शन प्रारम्भ करने से पूर्व दर्शनार्थियों के रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू किया गया था. जिसमें हजारों लोगों ने अपना नाम रजिस्टर्ड किया था, उनमें से 16 लोगो को आज कार्ड दिए गए, ये कार्ड निशुल्क होंगे, जिन वैष्णवों ने 350 रू देकर भेट वाली लाईन के लिए अपना रजिस्टर्ड किया था, उन वैष्णवों को श्रीजी चरण कार्ड दिए जाएंगे, जितेन्द्र ओझा ने बताया कि यह उन्हीं लोगो को वितरित किया जाएंगा. जिन्होंने कम से कम एक वैक्सीन का डोज लगवाया है, रिसाला चौक के सामने लगे काउंटर से कार्ड का वितरण किया जाएगा और वहीं नए कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे, इस दौरान चिरंजीवी विशाल बावा ने कहा कि लोगों के विरह की घड़ी अब पूरी हुई और जल्द ही प्रभु श्रीनाथजी अपने भक्तों को एक बार फिर दर्शन देंगे, सभी वैष्णवों व दर्शनार्थियों से आशा व अपेक्षा है कि वे कार्ड बनवाए ओर गाइडलाइन की पालना के साथ दर्शन करने आए.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️