नाथद्वारा
नाथद्वारा अस्पताल में चिकित्सा सुविधा में विस्तार : एनेस्थीसिया मशीन मिली
Paliwalwaniनाथद्वारा : श्रीगोवर्धन राजकीय जिला अस्पताल में उच्च तकनीक की दो ऑटोमैटिक ब्रेथ एनेस्थीसिया मशीन का उद्घाटन किया गया. नई निश्चेतना मशीन से गायनिक सर्जरी, यूरोलॉजी सर्जरी सहित जनरल सर्जरी के दौरान मरीजों को दर्द से राहत मिलेगी और डॉक्टरों को भी कार्य में आसानी होगी. सीएमएचओ प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि स्थानीय विधायक और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के प्रयासों से नाथद्वारा जिला अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधाओं में विस्तार किया गया है. DMFT फण्ड से उच्च तकनीक की नवीनतम दो एनेस्थीसिया मशीन खरीद की स्वीकृति की गई है, जिससे मरीजों को फायदा होगा. निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ बीएल जाट ने मशीन के बारे में कहा कि ब्रेथ एनेस्थीसिया मशीन से सरल, श्रेष्ठ और सुरक्षीत कंप्यूटरीकृत प्रक्रिया द्वारा मरीज को ऑपरेशन के समय बेहोश किया सकता है. इन मशीनों में वेंटिलेटर और आधुनिक मॉनिटर लगे हुए हैं, जिससे रोगियों को तो राहत मिलेगी और डॉक्टरों को भी आसानी होती है.
सीएमएचओ शर्मा, पीएमओ डॉ कैलाश भारद्वाज और डॉ बीएल जाट ने मशीन पर स्वस्तिक बना विधि पूर्वक पूजन कर उद्घाटन किया. इस दौरान श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर, गिरिराज राठी, भूपेश भाटिया, कांतिलाल जैन, सीपी धींग, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, राजेश्वर त्रिपाठी, पार्षद विनोद बोहरा, सहायक चिकित्सा अधिकारी सतीश सिंगल, डॉ सतीश चौधरी, डॉ अनिल शाह, अनिल सनाढय, नर्सिंग प्रभारी सेवाराम, यादाराम चौधरी, योगेश जोशी आदि मौजूद थे.