नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज नाथद्वारा की मातृशक्ति श्रीमती मोहनी बाई बागोरा का निधन
नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल
नाथद्वारा.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा की मधुरभाषी, मातृशक्ति श्रीमती मोहनी बाई पति ब्रह्मलीन किशनलाल जी बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) का कल दिनांक 1 अप्रैल 2025 को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 2 अप्रैल 2025 बुधवार को सुबह 9.00 बजे निज निवास नत्थी नगर, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर नाथद्वारा मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री रघुनाथ बागोरा, अशोक बागोरा की पूजनीय माताजी एवं राजेश बागोरा, दीपक बागोरा, दुष्यंत बागोरा, देवांग बागोरा, भुवनेश बागोरा की दादी जी तथा चिराग बागोरा, योगी बागोरा की परदादी जी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नानालाल जी जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
- पालीवाल वाणी ब्यूरो : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल