नाथद्वारा
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल के साथ मारपीट
Ayush Paliwalनाथद्वारा | भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल के साथ सालोर ग्राम पंचायत कार्यालय में मारपीट हो गई। मामला पुलिस ने दर्ज किया है। सालोर निवासी सत्यनारायण पालीवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि गुरुवार सुबह जब वे सालोर ग्राम पंचायत गए, तो वहां मौजूद विजय पालीवाल ने मारपीट की, गाली-गलौज किया तथा कुर्सी उठाकर उन पर फेंक दी। इतने में भाजपा पदाधिकारी फतहलाल जैन आए और उन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। पालीवाल ने कहा कि उन्होंने पंचायत के नरेगा कामों के जांच की मांग और शिकायत की थी।