नाथद्वारा
महिला शक्तिकरण कार्यशाला के साथ एनएसएस शिविर का समापन
Rakhi Paliwalसलोदा (राज.)। श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के एनएसएस ईकाई के ग्राम पंचायत सलोदा में विशेष शिविर के समापन समारोह में महिला शक्तिकरण कार्यशाला हुई। कार्यक्रम के प्रारंभ में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष डागा ने कार्यशाला के उदेश्य, एनएसएस कैंप की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. दीप्ति भार्गव ने अतिथियों का उपरना व तिलकर लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में महिला शक्तिकरण से संबधित अधिनियम, महिला शिक्षा स्तर बढ़ाने की आवश्यकता, खुले मे शौच से मुक्ति पर, स्वास्थ के प्रति जागरूकता, सरकार द्वारा दी प्रद्धत महिला के अधिकार, पूरूषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने, संगठन बनाकर अपनी समस्याओ को ग्राम सभा में रखने पर विचार प्रस्तुत किए। श्रीनाथजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की तरफ से देवकीनदंन गुर्जर व अशोक पारीख द्वारा आंगनवाड़ी अध्ययनरत चालीस विद्यार्थियो को निशुल्क स्वेटर बांटे। जनवरी मे कॉलेज में प्रस्तावित निशुल्क वृहत चिकित्सा शिविर के बारे में ग्रामीणों को बताया। कार्यक्रम में श्रेष्ठ एनएसएस स्वयं सेवको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Paliwalwani