नाथद्वारा
आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए 62 लाख स्वीकृत-श्री कल्याणसिंह चौहान
नरेन्द्र पालीवालनाथद्वारा। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए राज्य सरकार ने 62 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। विधायक प्रतिनिधि श्री नीरज शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि नाथद्वारा विधायक श्री कल्याणसिंह चौहान के प्रयासों से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ‘अ‘ श्रेणी की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने 62 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने से नगर में हर्ष छा गया। नगर का एकमात्र ‘अ‘ श्रेणी के राजकीय चिकित्सालय काफी पुराना होने से जर्जर अवस्था में है। इस हेतु विधायक श्री कल्याणसिंह चौहान ने विधानसभा प्रश्नों व पत्रों द्वारा राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कराया था। इन सभी कार्यवाहियों से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की मरम्मत एवं निर्माण हेतु राज्य सरकार ने 62 लाख की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर सार्वजनिक निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश जारी किये हैं। विधायक प्रतिनिधि श्री नीरज शर्मा ने विधायक श्री कल्याणसिंह चौहान के प्रति धन्यवाद दिया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-नरेन्द्र पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...