नाथद्वारा
स्व. श्री प्रवीण जोशी की याद में 3 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज
नरेन्द्र पालीवाल, नानालाल जोशीनाथद्वारा। राजसमंद जिला नाथद्वारा में प्रथम बार रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्व. श्री प्रवीण जोशी वंदे मातरम ग्रुप के संस्थापक की याद में वीएमक्लब की रात्रिकालीन 3 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत शुक्रवार को हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन सर्वश्री ज्ञानानंद महाराज, श्रीकृष्ण भंडार अधिकारी सुधाकर शास्त्री, पालीवाल समाज 44 श्रेणी नाथद्वारा के वरिष्ठ रामचंद्र बागोरा, फतहलाल पुरोहित, जमनालाल पालीवाल, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष शरद बागोरा, भाजपा नेता वीरेंद्र पुरोहित, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिला अध्यक्ष संदीप सनाढ्य, युवा ब्रह्मशक्ति के अध्यक्ष योगेश पुरोहित, ब्रह्मऋषि गुरूकुल संस्थापक प्रकाश जोशी, कोच दामोदर बागोरा, शांतिलाल जोशी, ने किया। प्रतियोगिता में संभाग की 40 टीमों ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। क्लब के श्री चंद्रप्रकाश जोशी, श्री लीलाधर जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि कबड्डी मैच का उद्घाटन मुकाबला नाथद्वारा रॉयल्स बागोल के बीच हुआ। मुकाबले में 46-38 से नाथद्वारा रॉयल्स विजेता रहा। प्रतियोगिता में संभाग स्तरीय टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मुकाबले में रविवार को भारतीय कबड्डी टीम खिलाडी श्री संदीप नरवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह में सर्वश्री श्रीजी प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, दादू पहलवान, युवा भाजपा नेता हेमंत पालीवाल, गणेश जोशी, प्रवीण जोशी, मनीष, धर्मेंद्र बागोरा, प्रवीण पानेरी, अनिल जोशी, गौरव पुरोहित सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे। वंदे मात्रम ग्रुप की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत, सत्कार कर अभिनंदन किया। राज डीजे साउंड भरत पालीवाल, सरस्वती स्टूडियो डोन से शुटिग निलेश पालीवाल, विशाल टेट पप्पू पालीवाल, लाईट, भोजन टीम, पिच की व्यवस्था दिनेश सनाढ्य की देखरेख में शानदार कार्यक्रम हो रहा है।
इंका नेता श्री देवकीनंदन गुर्जर ने 51000 रूपए की सहायता राशि भेंट की
नाथद्वारा समाजसेवी, भामाशाह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवकीनंदन गुर्जर जी (काका साहब) ने आयोजन में पधार कर आयोजनकर्ता को हार्दिक बधाई देते हुए काका साहब ने कहा कि ऐसे भव्य आयोजन को देख कर मन खुशी से झूम उठा। श्री देवकीनंदन गुर्जर ने वंदेमातरम ग्रुप को 51000 रूपए की सहायता राशि भी भेंट की। इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने काका साहब की खुब तारीफ की। वंदेमातरम ग्रुप ने कहा कि इस खुले दिल वाले ओर खेल प्रेमी श्री काका साहब का वंदेमातरम ग्रुप की ओर से आभार जताया ओर दिल से धन्यवाद दिया।
पलीवाल वाणी ब्यूरो- नरेन्द्र पालीवाल, नानालाल जोशी
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...