नाथद्वारा
GST जागरुकता कार्यशाला आयोजित
Mukesh Paliwalनाथद्वारा। साहित्य मण्डल के सभा भवन नाथद्वारा में वाणिज्य कर विभाग की ओर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)के बारे में व्यापारियों को जागरूक करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वाणिज्यिक कर विभाग व केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर के अधिकारी व्यवहारियों ने जीएसटी के विभिन्न प्रावधानों विषेष रूप से पंजीयन, रिटर्न व भुगतान के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में नगर के सर्राफा एसोसिएशन, ज्वैलर्स एसोसिएशन, होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन, क्लॉथ मार्केट, खाद्यान्न व्यापार, रेडीमेड, हार्डवेयर, प्राइवेट बस ऑनर्स एसोसिएशन सहित सीए व टेक्स बार एसोसियेशन के सदस्य उपस्थित रहे। जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी शक्तिसिंह राठौड़ ने सभी का स्वागत किया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर वाणिज्यिक कर अधिकारी हितेश त्रिवेदी, सहायक आयुक्त केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग अनिरूद्ध वैष्णव ने सभी व्यवसाईयों के प्रश्नों के जवाब दिए। अंत में उपायुक्त वाणिजयकर गौकुलराम चौधरी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। संचालन सीए अजय कर्णावट ने किया।