मुम्बई
अनुठी पहल : नेरुल महिला मंडल मुंबई ने वर्षाकाल को देखते हुए छतरी का किया वितरण
paliwalwani.comमुंबई. मेवाड़ महिला मंडल मुंबई की अध्यक्षा कंचन एस सिंघवी, मंत्री कंचन एल सिंघवी, कोषाध्यक्ष विजयलक्ष्मी पी चंडालिया के निर्देशानुसार आज 28 जून 2021 को उपसंघ नेरुल महिला मंडल की अध्यक्षा ललीता राजेश खेरोदिया, मंत्री मीना भावेश सोनी द्वारा नेरुल के सेक्टर 23 जुईनगर अनिरुद्ध गणेश मंदिर क्षेत्र की झुग्गी और कच्ची बस्ती सहित आसपास में जरूरतमंदों को वर्षाकाल के मौसम में छतरी, मास्क व फलों का वितरण किया गया. जब से नई कार्यकारणी का गठन हुआ तब से हर साप्ताह महिला मंडल द्वारा जरूरतमंद परिजनों को आवश्यकतानुसार साम्रगी का वितरण करके पुण्योदय का कार्य कर रहे है. अनाथ आश्रम में कपड़े, खाद्य सामग्री, पर्यावरण की शुद्धता के लिए पेड़ पौधारोपण जैसे कार्य कर रहे हैं. हॉस्पिटल में मरीजों को फल और मास्क विरतण करना, कोविड-19 में जरूरतमंद को बेड की ऑक्सीजन, प्लाज्मा ब्लड आदि हर तरहा की मदद करने में तत्पर रहे. अध्यक्षा ललीता खेरोदिया एवं मंत्री मीना सोनी को जरूरतमंद परिजनों ने संपर्क किया, उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य करते हुए उनको सही मार्गदर्शन दिया. अध्यक्षा ललीता खेरोदिया एवं मंत्री मीना सोनी ने पालीवाल वाणी को बताया कि संगठन ने हमें जो दायित्व सौंपा उसे मंडल सदस्यों की ओर से भरपुर कार्य कर रहे है और आगे भी करते रहेंगें. हमारी सदैव समाजहित की कोशिश रहेगी व समाज को हमारे कार्यकाल में एक नही ऊंचाई प्रधान होगी. स्कूल खुलने पर जरूरतमंदां को नोटबुक, ड्रेस आदि की व्यवस्था का भी प्रावधान मंडल करेगा. प्रवासी नेता समाज सेवक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवम के राष्ट्रीय सेकेट्री प्रकाश पामेचा ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि नेरुल महिला मंडल नित्य नए सामाजिक और समाजहित के कार्य कर रहे, ऐसी भावना अन्य संगठन के पदाधिकारी भी करें तो आज के दौर में मानव सेवा से बड़ी सेवा दुसरी और कुछ हो नहीं सकती.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️