मुम्बई

बगावत के बाद बोलीं सुप्रिया सुले : 'हम जनता के बीच जाएंगे और वह ही तय करेगी असली एनसीपी कौन?'

Paliwalwani
बगावत के बाद बोलीं सुप्रिया सुले : 'हम जनता के बीच जाएंगे और वह ही तय करेगी असली एनसीपी कौन?'
बगावत के बाद बोलीं सुप्रिया सुले : 'हम जनता के बीच जाएंगे और वह ही तय करेगी असली एनसीपी कौन?'

मुंबई :

  • महाराष्ट्र में रविवार दिन भर हुई उठापटक के बाद देर रात सुप्रिया सुले ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने संघर्ष करके पार्टी को बनाया था और एक बार फिर से जमीन पर काम और संघर्ष करके पार्टी को खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वह गलत हुआ। यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने अजित पवार को लेकर कहा कि उनके लिए मेरे मन में सदैव ही आदर रहेगा। वह मेरे बड़े भाई हैं और रहेंगे।

अजित पवार मेरे बड़े भाई- सुप्रिया सुले 

सुप्रिया सुले ने कहा कि मेरे और अजित पवार के बीच जो भी बातचीत हुई है वह उन्हें और मुझे पता है और इसे सार्वजनिक करना उचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि अजित पवार से कभी भी मनभेद नहीं रहे हैं। पार्टी का मामला परिवार से अलग है। इसके साथ ही सुप्रिया सुले ने कहा कि कल भी उनकी सभी विधायकों से बातचीत हुई है और आज भी उनकी बातचीत हो रही है। अब आगे क्या होता है यह देखने वाली बात होगी। 

वहीं इस पूरे प्रकरण पर महाविकास अघाड़ी पर क्या असर पड़ेगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बच्चा अभी पैदा ही हुआ है, उसे थोड़ी सांस तो लेने दीजिए। उन्होंने कहा कि अभी तो इस बच्चे को पैदा हुआ 12 घंटे भी नहीं हुए हैं। अभी आगे देखिए क्या-क्या होता है। सुप्रिया सुले ने कहा कि इस पूरे मामले के बाद मुझे और शरद पवार के पास कई लोगों के फ़ोन आये हैं। वहीं उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले हमें नेशनलिस्ट करप्ट पार्टी कहा जाता था अब उनसे पूछना चाहिए कि हम करप्ट पार्टी हैं या नहीं? 

सुप्रिया सुले ने कहा कि एनसीपी में कभी भी गुस्सा या विवाद नहीं रहा है। यह सब खेल विचारों को लेकर है। उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे और वह ही तय करेगी कि असली एनसीपी कौन है। उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी में आत्मविश्वास की कमी है और इसी वजह से उन्होंने यह सब करवाया है। उनके समर्थन में कितने विधायक है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News