मुम्बई
गौरव गिरी अभिनीत फिल्म ’दुलार’ का पोस्टर लांच
Nandkishore Purohit-Babulal Bagoraमुबंई । गौरव गिरी अभिनीत टेलीफिल्म दुलार का पोस्टर हाल ही में लांच किया गया। CINE GLOBALयह फिल्म पहले कहानी को लेकर चर्चा में थी परन्तु अब कहानी के साथ-साथ फिल्म के पोस्टर डिज़ाइन की भी प्रसंशा हो रही है। शुरू से ही संदेशप्रद कहानी को प्राथमिकता देने वाले अभिनेता गौरव गिरी की यह फिल्म भी सामाजिक विषय पर ही बन रही है। शुभम तिवारी फिल्म्स के बैनर तले बन रही टेली फिल्म ’दुलार’ की शूटिंग मुजफ्फरपुर में की गयी है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव गिरी, अंबिका सोनी, सतीश पराशर, मल्लिक मुस्तफा, अंशु राज, जय प्रकाश गिरी इत्यादि हैं। फिल्म के डी.ओ.पी. अक्षय और प्रोडक्शन कंट्रोलर रोमियो राजा हैं। इस फिल्म के निर्माता शुभम तिवारी और निर्देशक आजाद खान है। सिने ग्लोबल से बात करते हुए अभिनेता गौरव गिरी ने कहा की हमसब की इच्छा है कि यह फिल्म अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। बिहार सरकार को भी चाहिए की ऐसी फिल्मों को बढ़ावा दे और इसे शराब के विरुद्ध जागरूकता अभियान में उपयोग करे। हमारी टीम को आशा है कि लोग इस फिल्म को देखकर जागरूक होंगे, नशा छोड़ कर अपना और अपने परिवार का जीवन खुशहाल बनाएंगे। इस फिल्म को फेस्टिवल के अतिरिक्त कई स्थानों पर स्क्रीनिंग की जाएगी। इस फिल्म के माध्यम से शराब के दुष्प्रभाव और उससे होने वाले क्षति को दर्शाया गया है। इस फिल्म के माध्यम से एक सामाजिक संदेश देने का प्रयत्न किया जा रहा है ताकि इससे समाज में जागरूकता बढे और शराब से बर्बाद हो रहे परिवारों को बचाया जा सके।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406