मुम्बई

नई सौगात : नए साल पर किन्नरों को मिलने जा रही है...

Paliwalwani
नई सौगात : नए साल पर किन्नरों को मिलने जा रही है...
नई सौगात : नए साल पर किन्नरों को मिलने जा रही है...

मुंबई : नए साल पर किन्नरों को एक नई सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि मुंबई के सरकारी अस्पताल में किन्नरों का सहजता के साथ इलाज किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा जीटी अस्पताल में एक स्वतंत्र वॉर्ड बनाया जा रहा है। इस वॉर्ड को अगले साल के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा।

इस पहल को सफल करने के लिए हाल ही में जीटी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर, नर्सों और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। बताया गया है कि अस्पताल की दूसरे मंजिल पर बनाए जा रहे वॉर्ड क्रमांक १३ में किन्नरों का इलाज किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कई बार जब किन्नर इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में जाते हैं, उस समय उन पर अन्य मरीजों की तरह ध्यान दिए जाने की उम्मीद होती है। लेकिन इसके विपरीत उनके साथ सौतेलापन जैसा व्यवहार किया जाता है। इसे लेकर प्रशासन को कई बार शिकायतें भी मिल चुकी है।

ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अस्पताल जीटी में अब एक स्वतंत्र वॉर्ड का निर्माण किया जा रहा है। यहां बिना किसी भेदभाव के उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी। इतना ही नहीं इस पहल के साथ ही किन्नरों को अब आगे यातनाओं का भी शिकार नहीं होना पड़ेगा।

जीटी अस्पताल की उप अधीक्षक डॉ. सारिका दक्षिकर के मुताबिक जीटी अस्पताल में किन्नरों के लिए वॉर्ड तैयार करने का काम शुरू है। यहां के स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसे लेकर जनजागरण भी शुरू कर दिया गया है। अस्पताल में आने वाले किन्नर मरीजों के साथ अन्य मरीजों जैसा ही व्यवहार किया जाएगा।

इसके लिए विशेष प्रयास भी किए जाएंगे। इस वॉर्ड के लिए किन्नरों पर काम करनेवाली राष्ट्रीय परिषद की जैनब पटेल की मदद ली जाएगी। इतना ही नहीं इसके लिए विशेष नियम भी बनाए गए हैं। इसी तरह सभी विभागों के प्रमुखों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है।

फोटो सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News