मुम्बई
श्री जमनालाल पालीवाल को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
Nand Kishore Purohit-Babulal Bagora... ✍️
मुबंई। पालीवाल समाज मुंबई अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर पुरोहित, उपाध्यक्ष श्री पूर्णशंकर जोशी, महामंत्री श्री नंदकिशोर पुरोहित, कोषाध्यक्ष श्री हीरालाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण 44 श्रेणी सेवा समिति मुंबई का पाँचवा वार्षिक स्नेह सम्मेलन 8 फरवरी 2019 शुक्रवार को मीरा रोड के मीरा लॉन गार्डन, पूनम सागर मुंबई में धूमधाम से समापन हुआ।
सर्वश्री मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र मेहता, अतिथि सभापति दिनेश जैन, नगरसेविका दिप्ती भटट्, सीए जयपाल पालीवाल, दयाराम पालीवाल, मेवाड़ पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी मुंबई अध्यक्ष बंशीलाल पालीवाल मंच पर विराजमान थे। मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र मेहता ने पालीवाल समाज के उद्योगपति, दानवीर श्री जमनालाल पालीवाल (बड़ा भाणूजा) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करते ही पूरा पांडाल तांलियों की गूंज से गुंज उठा। इस मौके पर विशेष गौरव सम्मान श्री शंकरलाल जोशी, श्री मोहनलाल बागोरा को प्रदान किया। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सेवा समिति मुंबई अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर पालीवाल, कोषाध्यक्ष श्री हीरालाल पालीवाल सहित कई समाजसेवियों ने मंच पर विराजमान अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। मंच पर पालीवाल समाज की वेबसाईट व टेलीफोन बुक का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया। मेंवाड़ पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सेवा समिति मुंबई महिला मंडल अध्यक्ष हीरा दवे, उपाध्यक्ष डिंपल पुरोहित, कोषाध्यक्ष किरण जोशी, तारा जोशी, साक्षी जोशी ने पालीवाल समाज के उद्योगपति, दानवीर श्री जमनालाल पालीवाल (बड़ा भाणूजा) का भी सम्मान किया। वेबसाईट के श्री खुशाल पालीवाल टेलीफोन किताब के सर्वश्री नंदलाल दवे, विकास सियांल, कमलेश जोशी, दुर्गेश उपाध्याय, प्रकाश पुरोहित, रमेश पालीवाल, भंवरलाल पुरोहित, प्रेम पालीवाल, तुलसीराम बागोरा, हरिशंकर बागोरा, मुकेश पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल आदि ने किचन केबिनेट में भोजन प्रसादी की उत्तम ओर सुचारू रूप व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। मंच का संचालन श्री देवेन्द्र पोरवाल, जिज्ञाशा जोशी एवं सम्मेलन संयोजन, दबंग पत्रकार श्री कृपाशंकर दवे ने किया।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- नंदकिशोर पुरोहित, बाबुलाल बागोरा...✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
●एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...●