मुम्बई

Gold-Silver : सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट : जानें कितने रुपये हुआ सस्ता

Paliwalwani
Gold-Silver : सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट : जानें कितने रुपये हुआ सस्ता
Gold-Silver : सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट : जानें कितने रुपये हुआ सस्ता

भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. आज सोना और चांदी, दोनों ही सस्ता हुआ है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज सोना और चांदी, दोनों ही सस्ता हुआ है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 186 रुपये सस्ता होकर 51908 रुपये में मिल रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी भी 186 रुपये सस्ती होकर 55697 रुपये में बिक रही.

मालूम हो कि सोने-चांदी के रेट्स दिन में दो बार जारी होते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम के अनुसार, आज 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51700 रुपये में बिक रहा है. 916 शुद्धता वाला सोना 47548 रुपये में बिक रहा, जबकि 750 प्योरिटी वाले गोल्ड के रेट्स 38931 रुपये के हो गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो यह आज 30366 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 55697 रुपये में बिक रही.

कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम?

सोने-चांदी के दाम की बात करें तो आज 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 186 रुपये कम हो गई है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम 185 रुपये घटे हैं. वहीं, 916 शुद्धता का सोना 170 रुपये कम हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला सोना आज 140 रुपये और 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 109 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी की बात करें तो आज उसके भी रेट्स में कमी दर्ज की गई है.

मुंबई में सोने-चांदी के दाम

वहीं, देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई महानगर में सोने की कीमत 51,461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है. महाराष्ट्र की राजधानी में चांदी का दाम 55,607 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती और ज्यादा मुद्रास्फीति की वजह से सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जानकारों के मुताबिक, सोने की कीमतें इस साल 55,000 रुपये के आंकड़े को छू सकती हैं. इसके साथ सोना अगले साल 62,000 रुपये पर पहुंच सकता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News