मुम्बई
मुंबई में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक पाबंदियां लागु
Paliwalwaniमुंबई. महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण का स्तर फिर तेजी से ऊपर जा रहा है. मुंबई (Mumbai Covid 19 Rules) की स्थिति भी चिंताजनक है. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police Guidelines on Corona) ने लोगों के लिए शुक्रवार को खास गाइडलाइंस जारी कर दी है. इनके तहत नए साल से पहले मुंबई में धारा 144 को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही समुद्र तट, खुले मैदानों, समुद्र के किनारे वाले क्षेत्र, गार्डन, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जाने पर शाम 5 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पाबंदी रहेगी. यह नियम हर रोज लागू होगा.
मुंबई पुलिस की ओर से जारी किए गए नियमों में कहा गया है कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि इनका उल्लंघन ना हो. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शादी समारोहों में अब 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों में भी 50 लोग ही एकत्र हो सकते हैं. इससे अधिक लोगों की आने पर पाबंदी रहेगी.
अंतिम संस्कार में 20 लोगो की अनुमति
वहीं अंतिम संस्कार या जनाजे में सिर्फ 20 लोग ही उपस्थित हो पाएंगे. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इसके अलावा अन्य सभी पाबंदियां पहले जैसी ही रहेंगी. साथ ही ये नए नियम 31 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से लागू कर दिए गए हैं. यह 15 जनवरी को रात 12 बजे तक लागू रहेंगे.