मुम्बई

सुप्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न

मनीष पालीवाल केसुली
सुप्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न
सुप्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न

मुबंई : (मनीष पालीवाल केसुली...) नाथद्वारा श्रीनाथजी टेंपल बोर्ड के अधीनस्थ माहिम के सुप्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. प्रतिवर्ष कार्तिक छठ को आयोजित होने वाले इस अन्नकूट महोत्सव को इस वर्ष पुष्टिमार्ग की परंपरा के अनुसार विशेष रूप से आयोजित किया गया था. श्रीनाथजी पैड़ी के मैनेजर रमेश सनाढ्य ने पालीवाल वाणी ने बताया कि तिलकायत राकेश जी महाराज की आज्ञा विशाल बाबा के मार्गदर्शन व नाथद्वारा टेंपल बोर्ड मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा के समन्वय से माहिम के 200 वर्ष पुराने लक्ष्मी नारायण मंदिर में अन्नकूट महा महोत्सव आयोजित हुआ.

*क्या आप जानते है 1, 2 ही नहीं 75 और 100 के सिक्के भी जारी करता है RBI, इस तरह से आप भी पा सकते है*  https://paliwalwani.com/share/13572

प्राचीन मंदिर को फूलों से विशेष रूप से सजाया : अन्नकूट महोत्सव को देखने के लिए मुंबई के विभिन्न जगहों से  भारी संख्या में श्रीनाथजी के भक्त वहां पहुंचे जहां आरती दर्शन के बाद अन्नकूट के महाप्रसाद को सभी भक्तों में वितरण किया गया. इस अवसर पर 200 वर्ष पुराने माहिम समंदर के किनारे खड़े इस प्राचीन मंदिर को फूलों से विशेष रूप से सजाया किया गया था व लक्ष्मीनारायण जी को विशेष श्रृंगार धराय गया, आयोजन मे विधायक सुरेश गंभीर किरण राम भाई हेमंत पांडे भाजपा, राजस्थान सेल के अध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, मंगल सैठ, मनीष पालीवाल केसुली आदि की उपस्थित रही. अन्नकूट महोत्सव को सफल बनाने में टेंपल बोर्ड परिवार के सुमन पंचागे, पूरण चंद्र पांडे सुरेश पवार, शुभम तिवारी, मुखिया गंगाधर साचिहर, राजेश साचिहर, पंकज बागुल, नेमिश भाई, सीए राकेश चतुर्वेदी आदि का सहयोग रहा.

200 वर्ष पुराना है मंदिर.... : काले पत्थरों में बना यह मंदिर महाराष्ट्र की काष्ठ व शिल्प कला का मिला जुला नमुना है. इसका निर्माण लगभग 1820 में एक गुजराती सेठ नत्थू लाल द्वारा करवाया गया था. कालांतर में उन्ही के परिजनों द्वारा मंदिर और मंदिर के साथ जुड़ी हुई चल अचल संपत्ति को भगवान श्रीनाथजी नाथद्वारा को भेंट कर दिया था. उसके बाद इस मंदिर का संपूर्ण प्रबंधन का कार्य नाथद्वारा टेंपल बोर्ड द्वारा किया जाता है. मुस्लिम बहुल इलाके में होने के बाद भी सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनाने में इस मंदिर की महत्वपूर्ण भूमिका है.

युवराज विशाल बाबा हमारे मार्गदर्शक : मुंबई पेटी के मैनेजर रमेश सनाढ्य ने बताया कि वल्लभ कुल के युवराज विशाल बाबा हम सभी के मार्गदर्शक हैं. उनकी जो सोच है वह वल्लभ कुल को आगे लेकर जा रही है. उन्होंने कहा कि विशाल बाबा आज जिस प्रकार से पुष्टि संप्रदाय को पुष्ट कर जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, नाथद्वारा तिर्थ स्थल को नया स्वरुप दे रहे हैं वह प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि मुबंई मे यह कार्यक्रम बाबा साहेब की प्रेरणा से आयोजित हुआ जिसमे हजुर तिलकायत इंद्र दमन जी महाराज का आशिर्वाद रहा.

*क्या आप जानते है 1, 2 ही नहीं 75 और 100 के सिक्के भी जारी करता है RBI, इस तरह से आप भी पा सकते है*  https://paliwalwani.com/share/13572

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News