महाराष्ट्र

युवाओं को मिला एक और मौका : ग्रुप सी पदों पर जारी वैकेंसी की अंतिम तिथि 2 फरवरी तक बढ़ी

Paliwalwani
युवाओं को मिला एक और मौका : ग्रुप सी पदों पर जारी वैकेंसी की अंतिम तिथि 2 फरवरी तक बढ़ी
युवाओं को मिला एक और मौका : ग्रुप सी पदों पर जारी वैकेंसी की अंतिम तिथि 2 फरवरी तक बढ़ी

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से महाराष्ट्र ग्रुप सी पदों पर जारी वैकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. ऐसे में महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे, युवाओं के पास एक और मौका है. महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिस के अनुसार अब उम्मीदवार 2 फरवरी 2022 तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकेंगे.

बता दें कि MPSC की इस वैकेंसी के लिए पहले आवेदन की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2022 थी. महाराष्ट्र ग्रुप सी पदों पर जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2021 को शुरू हुई थी. महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को MPSC की ऑफिशियल वेबसाइट. mpsc.gov.in पर जाना होगा. 

महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 900 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के माध्यम से इंड्रस्टी इंस्पेक्टर  के 103, डिप्टी इंस्पेक्टर  के 114, टेक्निकल असिस्टेंट  के 14, टेक्स असिस्टेंट के 117, क्लर्क टाइपिस्ट मराठी के 473 और क्लर्क टाइपिस्ट इंग्लिश के 79 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को डिप्लोमा धारक या ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

  • ऐसे करें आवेदन

  • एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.
  • मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पृष्ठ खुलेगा, जहां लॉगिन पर क्लिक करें.
  • अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आवेदन पत्र भरें एवं आवेदन शुल्क जमा करें.
  • सबमिट करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News