महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सियासी हलचल तेज

paliwalwani
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सियासी हलचल तेज
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सियासी हलचल तेज

महाराष्ट्र. का नया सीएम (CM) कौन होगा, इसे लेकर सियासी हलचल तेज है. भाजपा, एनसीपी अजित गुट और शिवसेना शिंदे गुट में इसे लेकर खींचतान जारी है.

हालांकि अजित पवार गुट ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के सीएम बनने को लेकर समर्थन देने की बात कही है, लेकिन शिवसेना शिंदे गुट इसे फिलहाल स्वीकार नहीं कर पा रहा है. इस सियासी हलचल के बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली (Delhi) रवाना हो गए हैं.

महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहा है, तो वहीं, एकनाथ शिंदे सीएम पद पर पूरी तरह डटे हुए हैं और अजित पवार खेमा भी सियासी पावर के लिए बेताब है. बीजेपी के दोनों ही सहयोगी दलों ने जिस तरह अपने-अपने नेता को सीएम बनाने की मांग उठाई है, उससे एक बात साफ है कि महायुति में सत्ता की कमान का फैसला आसान नहीं है.

महाराष्ट्र चुनाव नतीजे आने के बाद से ही मुंबई से दिल्ली तक बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी नेताओं की अलग-अलग बैठकों का दौर जारी है. इसके साथ ही सीएम पद को लेकर दबाव बनाने की राजनीति भी शुरू हो गई है. एनसीपी के विधायक दल की बैठक में अजित पवार को नेता चुना गया है. एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई. वहीं, शिवसेना विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना और पार्टी नेता प्रताप सरनाईक ने कहा कि सभी विधायक चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे सीएम बने रहें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News