महाराष्ट्र

मेरी 7 बेटियां, दो बेटे और हम पति-पत्नी, नरेंद्र मोदी के कहने पर खुलवाए 11 खाते. हम भी झांसे में आ गए : RJD सुप्रीमो लालू यादव

Paliwalwani
मेरी 7 बेटियां, दो बेटे और हम पति-पत्नी, नरेंद्र मोदी के कहने पर खुलवाए 11 खाते. हम भी झांसे में आ गए : RJD सुप्रीमो लालू यादव
मेरी 7 बेटियां, दो बेटे और हम पति-पत्नी, नरेंद्र मोदी के कहने पर खुलवाए 11 खाते. हम भी झांसे में आ गए : RJD सुप्रीमो लालू यादव

महाराष्ट्र :

इंडिया गठबंधन की मीटिंग में 13 सदस्यों की कोर्डिनेशन कमेटी बनाई गयी. बैठक में 3 प्रस्ताव पास किये गये. इसी के साथ मुंबई में आयोजित विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक संपन्न हो गयी. सीटों के तालमेल को लेकर अब जल्द फैसला लिया जाएगा. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि हमारा हौसला काफी मजबूत है. मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे. यह संकल्प हमलोगों ने लिया है. लालू ने कहा कि अब सीटों का बंटवारा शुरू होगा. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं, विपक्षी बैठक के बाद लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

मेरी 7 बेटियां, दो बेटे और हम पति-पत्नी, नरेंद्र मोदी के कहने पर खुलवाए 11 खाते: लालू यादव ने कहा हम भी झांसे में आ गए और बैंक में खाता खुलवाया. मेरी सात बेटियां, दो बेटे और पति-पत्नी दोनों मिलाकर 11 हो जाते हैं. हमने देखा कि 15 लाख से गुणा करके काफी पैसा मिल जाएगा. 

मुंबई में आयोजित विपक्षी बैठक (INDIA Meeting in Mumbai) के बाद कई दिग्गजों ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान शुक्रवार को आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने बीजेपी पर तंज कसते हुए निशाना साधा. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो भी बीजेपी (BJP) के झांसे में आ गए थे. लालू यादव ने कहा कि आप सबको याद होगा कि कितना झूठ बोलकर, कितनी अफवाह फैलाकर ये (बीजेपी) सत्ता में आए थे. मेरा भी नाम उस समय और देश के नेताओं का नाम इन लोगों ने यह प्रचारित किया था कि इन लोगों का पैसा स्विस बैंक में जमा है. नरेंद्र मोदी बोले कि हम आए हैं और स्विस बैंक का पैसा लाकर देश के तमाम लोगों को, जिनका खाता खुलवाया, उनमें 15-15 लाख जमा करेंगे. हम भी झांसा में आ गए और हमने भी अपना खाता खुलवाया.

विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लिया और एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया. गठबंधन ने साथ ही कहा कि सीटों का बंटवारा बहुत जल्द कर लिया जाएगा. वहीं, मुंबई में 28 दलों के 63 प्रतिनिधियों की दो दिवसीय मंत्रणा के बाद विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति, 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह का गठन किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News