महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत 3 बीजेपी विधायकों को Bombay High Court का समन
paliwalwani
महाराष्ट्र.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से 2024 में मिली जीत पर कानूनी संकट मंडरा रहा है। गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने उन्हें समन जारी करते हुए 8 मई तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह समन कांग्रेस त्याशी प्रफुल्ल गुडधे द्वारा दायर एक याचिका पर जारी किया है। गुडधे ने अपनी याचिका में चुनाव परिणाम को चुनौती देते हुए अदालत से निवेदन किया है कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की जीत को अमान्य घोषित किया जाए।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक महीने बाद कांग्रेस नेता प्रफुल्ल गुडधे पाटिल ने सीएम फडणवीस की जीत में प्रक्रियागत खामियों और भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनकी याचिका पर आज सुनवाई करते हुए जस्टिस प्रवीण पाटिल की पीठ ने वरिष्ठ बीजेपी नेता को नोटिस जारी किया है और 8 मई तक जवाब मांगा है। गुडाधे के वकील ने दावा किया कि पिछले साल नवंबर में हुए चुनावों के दौरान कई अनिवार्य प्रावधानों का पालन नहीं किया गया था।
केवल फडणवीस ही नहीं, बल्कि बीजेपी के दो अन्य विधायकों मोहन माटेऔर कीर्तिकुमार भांगड़िया को भी अदालत ने समन जारी किया है। इन दोनों की जीत को भी अलग-अलग याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी गई है। माटे नागपुर पश्चिम से और भांगड़िया चंद्रपुर जिले की चिमूर सीट से जीते हैं।