महाराष्ट्र

बांग्ला फिल्म निर्देशक तरुण मजूमदार नहीं रहे : फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Paliwalwani
बांग्ला फिल्म निर्देशक तरुण मजूमदार नहीं रहे  : फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
बांग्ला फिल्म निर्देशक तरुण मजूमदार नहीं रहे : फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

हिंदी सिनेमा जगत से बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर तरुण मजूमदार (Tarun Majumdar) का निधन हो गया है. तरुण मजूमदार ने कोलकाता में 92 साल की उम्र में जीवन की आखिरी सांस ली है. तरुण मजूमदार के देहांत (Tarun Majumdar Died) के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इस महान हस्ती के निधन की खबर को उनके परिवार के तरफ से साक्षा किया गया है.

ब्रिटिश भारत के समयकाल के दौरान जन्में तरुण मजूमदार (Tarun Majumdar) एक बेहतरीन फिल्म मेकर के तौर पर जाने जाते थे. तरुण मजूमदार ने अपने डायरेक्शन करियर में कई शानदार फिल्मी की थी. उनमें से कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जो सुपरहिट साबित हुई थी. मालूम हो कि तरुण मजूमदार को साल 1967 में आई उनकी फेमस फिल्म बालिका वधू के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. हालांकि तरुण मजूमदार ने बालिका बधू (1976), कुहेली (1971), श्रीमन पृथ्वीराज (1972), दादर कीर्ति (1980), स्मृति तुकू ठक (1960), पलटक (1963) और गणदेवता (1978) शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में कईं बेहतरीन अभिनेताओं जैसे उत्तम कुमार, सुचित्रा सेन, छबी विश्वास, सौमित्र चटर्जी के साथ काम किया है। हालांकि उनके निधन की खबर से फिल्म जगत को बड़ा झटका लगा है और सभी उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

लंबे समय से बीमार थे तरुण मजूमदार 

तरुण मजूमदार काफी लंबे से बीमार थे. गुर्दे की समस्या की वजह से बीतों दिनों उन्हें कोलकाता के सेठ सुखल करनानी मैमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पिछले 2 दिनों से उनकी हालात में कोई सुधार देखने को नहीं मिला और उन्हें फिर आईसीओ में रखा गया. इस बीच सोमवार सुबह उनकी हालात ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उनका निधन हो गया है. तरुण मजूमदार अपने शानदार निर्देशन कार्य के लिए जाने जाते थे. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News