महाराष्ट्र
क्या बीजेपी और राज ठाकरे होने वाले है एकजुट?
Paliwalwaniमनसे प्रमुख राज ठाकरे से आज बीजेपी नेता और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने उनके घर कृष्णकुंज जाकर मुलाक़ात की। महाराष्ट्र की सियासत में बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को लेकर कई तरह की अटकलें बीते कुछ महीनों से छाई हुई थीं। हालांकि अब इन अटकलों को और भी ज्यादा मजबूती मिली है।
मुलाकात के बाद चंद्रकांत पाटिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मेरी राज ठाकरे से मुलाकात हुई। उन्होंने मुझे चाय पर घर बुलाया था। इस दौरान हमारी राजनीतिक बातें भी हुईं। मैंने उनसे कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए आपको उत्तर भारतीयों के प्रति अपना स्टैंड बदलना होगा। जिस पर उन्होंने कहा कि मेरे मन में उत्तर भारतीयों के लिए कोई द्वेष या कटुता नहीं है। मैं यूपी-बिहार में भी जाकर यही कहूंगा कि यहां के स्थानीय लोगों को नौकरी में 80 प्रतिशत वरीयता दी जाए'।चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि कुछ दिनों पहले मैं और राज ठाकरे संयोग से नासिक शहर में थे और वहीं पर हमारी आकस्मिक मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने मुझे घर चाय पीने का निमंत्रण दिया था। यह वही मुलाकात है। फ़िलहाल हमारी साथ में मिलकर चुनाव लड़ने के विषय में कोई चर्चा नहीं हुई है।
यदि मनसे और बीजेपी एक साथ जुड़ते हैं तो निश्चित महाराष्ट्र की राजनीति में बवंडर आएगा। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक साथ आने की खबरें सुर्खियां बनी हैं। इसके पहले भी नितिन गडकरी और राज ठाकरे के बीच में वर्ली के एक होटल में मुलाकात हुई थी। तब गडकरी ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे।
महाराष्ट्र बीजेपी इन दिनों शिवसेना का तोड़ ढूंढने में जुटी हुई है। राज ठाकरे को अपने साथ मिलाकर बीजेपी, शिवसेना को जाने वाले मराठी वोट को बांटने की फिराक में है। शिवसेना के साथ बढ़ती दूरियों को देखते हुए बीजेपी के लिए महाराष्ट्र में मनसे जैसी पार्टी का सपोर्ट काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन मनसे को साथ लेने से बीजेपी के उत्तर भारतीय मतदाता बिदक सकते हैं। वहीं राज ठाकरे की साख खोती पार्टी को बीजेपी के साथ जुड़ने पर कुछ लाभ मिल सकता है।