महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 75% ICU बेड्स फुल, 12 जिलों में कोई बेड खाली नहीं - आज हो सकता है लॉकडाउन पर फ़ैसला
Paliwalwaniमहाराष्ट्र । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण अब बेकाबू हालात हो गए हैं और राज्य पर लॉकडाउन की तलवार लटकी है। बीते दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य की कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की, जिसमे लॉकडाउन से लेकर अन्य मसलों पर बात हुई। इसी बैठक में राज्य में तेज़ी से अस्पतालों में भरते जा रहे बेड्स को लेकर चिंता व्यक्त की।
बैठक में राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि 20250 ICU बेड्स में से लगभग 75 फीसदी बेड्स भर चुके हैं, जबकि 67000 ऑक्सीजन बेड्स में से 40 फीसदी बेड्स भर चुके हैं। करीब 11 से 12 जिले ऐसे हैं, जहां पर बेड्स ही नहीं बचे हैं। हालात ये हैं कि नंदूरबार में रेलवे बोगी में आईसोलेशन बेड्स तैयार किए गए हैं।
ऐसे में ताज़ा हालात को लेकर मंथन किया गया कि करीब 95 फीसदी मरीज़ ऐसे हैं, जिनका उनके घर पर ही सही तरीके से इलाज किया जा सकता है। ऐसे में जो मरीज़ ज्यादा गंभीर है, उसे ही अस्पताल लाने की जरूरत होगी।
ऐसे में ज़रूरत है कि इस बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। सोसाइटी में सेपरेशन रूम, ऑक्सीजन की सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही डॉक्टरों को सभी बेड्स का संचालन वॉर रूम से करना चाहिए। ताजा हालात के मुताबिक, युवा मरीजों को भी वेंटिलेटर की ज़रूरत पड़ रही है, ऐसे में उस हिसाब से ही प्लानिंग करनी होगी।
प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी ना हो, ऐसे में ज़रूरत के हिसाब से ही इस्तेमाल करना होगा। स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए आयुष डॉक्टर्स, मेडिकल स्टूडेंट का इस्तेमाल सही तरीके से करना होगा।
लॉकडाउन के अलावा कोई रास्ता नही बचा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना टास्क फोर्स के साथ करीब दो घंटे बैठक की। इस बैठक में प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाए जाने और कठोर नियम को लेकर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में टास्क फोर्स ने 14 दिन के लॉकडाउन के बारे में अपनी भूमिका रखी। बताया गया कि सीएम उद्धव टास्क फोर्स के दिए गए सुझावों के आधार पर आखिरी फैसला करेंगे। उधर, सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक के बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा हो सकती है।
यह भी देखे:
महाराष्ट्र में 15 दिन से ज़्यादा का लॉकडाउन लगना संभव...!
COVID-19: सुप्रीम कोर्ट मे कोरोना विस्फोट 50 फीसदी से ज्यादा स्टाफ पॉजिटिव, घर से होगी सुनवाई
8 या 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की सिफारिश
टास्क फोर्स ने कहा कि यह लॉकडाउन काफी कठोर होगा। राज्य में कोरोना से मृत्यु दर में कमी लाने के लिए लॉकडाउन करने की जरूरत है। टास्क फोर्स की बैठक में 3 सदस्यों ने 8 दिन के लॉकडाउन की वकालत की तो तीन सदस्य ने 14 दिन के लॉकडाउन लगाने की बात कही। एक्सपर्ट का मानना है कि बिना लॉकडाउन के कोरोना संक्रमण की चैन नहीं टूटेगी।