महाराष्ट्र। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने असदुद्दीन ओवैसी के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमिन ;एआईएमआईएमद्ध के राज्य में राजनीतिक दल के रुप में कराए गए रजिस्ट्रेशन को रद्द होने से असदुद्दीन ओवैसी को लगा जोरदार झटका। पालीवाल वाणी ब्यूरों को विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि अब औवेसी की र्टी बीएमसी चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतार पाएगी। इस फैसले के बाद अब एआईएमआईएम महाराष्ट्र के सिविक पोल्स में हिस्सा नहीं ले सकेगी। हालांकि पार्टी सदस्य स्वतंत्र के तौर पर चुनाव लड़ सकेंगे। उल्लेख है कि सरकार गठन के बाद विधान सभा में एमआईएम विधायक वारिस पठान को भारत माता की जय नारा लगाने के मामले में सदन से कुछ दिनों के लिए निलंबित कर दिया था
आयोग ने बुधवार को यह फैसला लेते हुए कहा कि पार्टी की ओर से अभी तक चंदे और दूसरे फंड के बारे में जरूरी जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाता है।
इस मामले में पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमसे भूल हो गई। हम जल्द ही चुनाव आयोग के सामने जरूरी दस्तावेज पेश कर देंगे। स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की इजाजत भी हम आयोग से मांगेंगे।
हैदराबाद तक ही सीमित रही पार्टी एमआईएम ने महाराष्ट्र विधान सभा में पहली बार विधान सभा का चुनाव लड़ा था। इस दौरान उसके दो विधायक चुनकर सदन में पहुंचे थे। प्रदेश में कुल 24 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। महाष्ट्र में बुरी तरहा चुनाव हार गये थे।
पहले ही चुनाव में एमआईएम ने राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसी पार्टियों से बेहतर प्रदर्शन करके सबको चैंका दिया था। दो सीटें जीतने के साथ ही पार्टी पांच सीटों पर दूसरे नंबर पर और नौ सीटों पर तीसरे स्थान पर रही थी।