मध्य प्रदेश
लोकतंत्र की दीवार पर पेंटिंग कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
paliwalwaniसतना. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सामने वाल आफ डेमोक्रेसी (लोकतंत्र की दीवार) पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालयों के कैंपस एंबेसडर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने प्रतिभागियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह वर्धन किया और सभी मतदाताओं से 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन 2024 में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप की नोडल अधिकारी सुश्री संजना जैन, डीपीओ श्री सौरभ सिंह, नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर श्री भूपेंद्र देव परमार, सहायक संचालक श्री श्यामकिशोर द्विवेदी, एनएसएस प्रभारी डॉ.