मध्य प्रदेश
भाजपा के दिग्गज नेता की सड़क हादसे में मौत : भाजपा में शोक की लहर
paliwalwaniस्टेपनी निकलते समय पीछे से डंपर ने मारी टक्कर
रायसेन. रायसेन में खड़ी कार को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार की मौत हो गई. घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे की है. देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी शोर के बीच मध्य प्रदेश के रायसेन जिले ( Raisen district ) से एक दुखद खबर सामने आई है. बाबा महाकाल ( Baba Mahakal ) के दर्शन कर लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ( BJP former district president ) की सड़क हादसे में मौत ( Accident Death ) हो गई है.
बताया जा रहा है कि सड़क पर गाड़ी पंचर होने के बाद वो टायर बदलने के लिए कार से नीचे उतरे थे. उन्होंने डिग्गी से रिजर्व टायर निकालने के लिए जैसे ही उसे खोला, तभी अचानक पीछे से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
घटना जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम खनपुरा के पास की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 2.30 बजे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने बहनोई के साथ विदिशा जा रहे थे. इस दौरान खनपुरा गांव के पास उनकी कार पंचर हो गई. जयप्रकाश गाड़ी का टायर बदलने के लिए डिग्गी खोल रहे थे. इस दौरान अचानक पीछे से आए एक डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि जय प्रकाश किरार गाड़ी समेत घटना स्थल के पास स्थित एक गड्ढे में जा गिरे. वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बीजेपी नेता जयप्रकाश को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जयप्रकाश किरार जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनीता किरार के पति थे. वो मध्य प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी थे. फिलहाल, हादसे के बाद शोकाकुल परिवार समेत भाजपा में शोक की लहर है.