मध्य प्रदेश
बाइक से टक्कर होने पर आदिवासी युवक को वाहन से बांधकर घसीटा, मौत
Paliwalwaniनीमच। सिंगोली क्षेत्र के अथवाकलां में आदिवासी युवक को पिकअप वाहन से बांधकर सड़क पर घसीटने का मामला सामने आया है। उसके साथ मारपीट भी की गई। गंभीर चोट आने पर युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार की घटना का वीडियो शनिवार को वायरल होने पर पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक कार, पिकअप वाहन व मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील की अथवाकलां फंटा पर बाइक से टक्कर हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया। कुछ देर बाद बाइक चालक ने कुछ साथियों को बुला लिया और कन्हैयालाल को पिकअप वाहन के पीछे बांधकर घसीटा व मारपीट की गई।
गंभीर हालत में कन्हैयालाल को वहीं छोड़कर भाग गए, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। विवेचना के दौरान पुलिस ने छीतरमल गुर्जर निवासी गांव पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धार 304 के बाद 302 व एट्रोसिटी एक्ट का इजाफा किया।
आरोपित छीतरमल से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई। अमरचंद्र गुर्जर, महेंद्र गुर्जर निवासी जेतलिया, धीरज धाकड़ निवासी गांव चल्दू, लक्ष्मण गुर्जर, सल्लू डाक्टर, गोपाल पुत्र लालू गुर्जर निवासी पाटन और लोकश निवासी सिंगोली के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इनमें से छीतरमल, महेंद्र, गोपाल, लोकेश और लक्ष्मण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।