मध्य प्रदेश
अग्निवीर भर्ती की तैयारी करने वालों को मिलेगी फ्री कोचिंग, CM मोहन ने किया बड़ा ऐलान
PushplataMP News: मुरैना के गल्लामंडी में आयोजित राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह आयोजित किया गया। जहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य रूप से पहुंचे थे। CM ने कार्यक्रम के दौरान की बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को 360 घंटे फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी।
युवाओं को लेकर घोषणाएं
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई ‘‘ के माध्यम से मध्यप्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती हो सकें, इसके लिए 360 घंटे का नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। युवा मुफ्त कोचिंग क्लास में पढ़ सकेंगे, और ट्रेनिंग ले सकेंगे। बता दें, कि अग्निवीर के लिए 2 लाख 37 हजार ने आवेदन किया था। इसके साथ ही CM मोहन यादव ने औद्योगिक इकाई लगाने वालों को सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
सिंगल क्लिक से पैसे किए ट्रांसफर
मुरैना में आयोजित राज्य स्तरीय ‘रोजगार दिवस’ समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहभागिता कर सिंगल क्लिक के माध्यम से गैस सिलेंडर रीफिल योजना अंतर्गत ₹118 करोड़ की अनुदान राशि का अंतरण किया।
विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समारोह में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री राकेश शुक्ला, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना सहित कई लोग मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने 5151 करोड़ के ऋण प्रदेश भर के युवाओं को बांटा।