मध्य प्रदेश

लॉकडाउन खुलते ही चोरों ने लॉक तोड़ना शुरू किया : सोती हुई महिला के कान काट कर ले गए सोने के टॉप्स : 100 डायल मौन

जगदीश राठौर
लॉकडाउन खुलते ही चोरों ने लॉक तोड़ना शुरू किया : सोती हुई महिला के कान काट कर ले गए सोने के टॉप्स : 100 डायल मौन
लॉकडाउन खुलते ही चोरों ने लॉक तोड़ना शुरू किया : सोती हुई महिला के कान काट कर ले गए सोने के टॉप्स : 100 डायल मौन

जावरा. लॉकडाउन खुलते ही चोरों ने लॉक तोड़ना शुरू कर दिया. जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत लोहारी गांव की नई आबादी क्षेत्र में 58 वर्षीय अनुसूचित जाति वर्ग की विधवा महिला श्रीमती मीरा बाई पति स्वर्गीय बद्रीलाल राठौर के घर में घुसकर चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सो रही महिला के पलंग पर जाकर दोनों कान मैं पहने खींचकर टॉप्स तोड़े और पैरों में पहने पायजेब तक निकाल कर पीछे के रास्ते से जंगल में भाग गए. टॉप्स खींचने के कारण महिला के दोनों कान लहूलुहान होकर ब्लाउज खून से  सन गया. पुलिस की संवेदना इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीब एक दर्जन मर्तबा डायल 100 पर सूचना देने के बावजूद पुलिस का एक जवान करीब 2 घंटे बाद घटनास्थल पर आया और बिना कार्यवाही और बिना मेडिकल किए वापस पुलिस थाना चला गया. महिला का कहना है कि इस घटना में 3 युवा लोग थे जिन्होंने मुंह बांध रखा था. इस वारदात के पूर्व नई आबादी क्षेत्र में ही सुरेश गीता जगदीश राठौर के मकान का भी ताला तोड़ा लेकिन वहां उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा. समाजसेवी दिलीप राठौर का कहना है कि डायल हंड्रेड द्वारा करीब एक दर्जन कॉल किए जाने के बाद पुलिस का एक जवान सुबह 4ः30 बजे गांव पहुंचा और कुछ देर रुक कर बिना कार्रवाई किए वापस चला गया. ना कोई मौका पंचनामा बनाया और न कोई मेडिकल कराया.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News