इंदौर
शोक संदेश: पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भोलीराम जी दवे का निधन
Paliwalwani
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भोलीराम जी दवे (ग्राम. बामन टुकड़ा) का आज दिनांक 12 सितम्बर 2025 शुक्रवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 सितम्बर 2025 शुक्रवार को शाम 4 बजे निज निवास द्वारकाधीश कॉलोनी से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी.
आप सर्वश्री सुरेश दवे, कैलाश दवे, मोहन दवे एवं पुखराज दवे के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित एवं पूर्व कार्यकारी सदस्य श्री मुकेश उपाध्याय ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल : जगदीश, आनंदीलाल, पुरुषोत्तम, श्यामसुंदर, नारायण, शम्भूलाल, मनीष, महेंद्र, पंकज (सोनू), महेश, एवं समस्त दवे परिवार बामन टुकड़ा
पालीवाल वाणी : अनील बागोरा, सुनील पालीवाल