मध्य प्रदेश
व्यापारी ने सगाई तुड़वाई, तो पड़ोसी दुकानदार ने पार की हद
Paliwalwaniग्वालियर :
ग्वालियर के घाटीगांव के जंगल में कपड़ा कारोबारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. घाटीगांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 15 दिन के अंदर इस मामले को सुलझाया तो चौंकाने वाली बात सामने आई. दरअसल कपड़ा कारोबारी के साथ लूट कराने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका पड़ोसी दुकानदार ही निकला. उसने सगाई तुड़वाने का बदला लेने के लिए यह लूट की वारदात कराई थी. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी मास्टरमाइंड दुकानदार और एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. लूट की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी.
गौरतलब है कि 29 मार्च 2023 को ग्वालियर से खरीदारी कर घाटीगांव लौट रहे कपड़ा कारोबारी भीकम बंजारा के साथ लूट की वारदात हुई. बाइक पर कपड़े रखकर लौट रहे भीकम बंजारा को रास्ते में एक कार से आए बदमाशों ने पहला घेरा और फिल लूट लिया. बदमाशों ने कारोबारी भीकम बंजारा से कपड़े सहित एक लाख रुपये का सामान लूट लिया था. घटना के बाद भीकम ने घाटीगांव थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. उस वक्त पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर और जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस की जांच में सीसीटीवी कैमरों ने काफी अहम किरदार निभाया. पुलिस 125 CCTV कैमरों के फूटेज देखते हुए आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गोहद के रहने वाले बदमाश प्रीतम को दबोच लिया. प्रीतम ने पूछताछ में कबूल किया कि भीकम बंजारा के साथ लूट करवाने की सुपारी सीताराम बंजारा ने दी थी. दरअसल, सीताराम बंजारा भी घाटीगांव में फरियादी भीकम के पास ही दुकान लगाता है. इसके बाद आनन-फानन में घाटीगांव पुलिस ने कारोबारी सीताराम बंजारा को दबोच लिया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सीताराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह अपना बदला लेना चाहता था. इसीलिए उसने भीकम बंजारा के साथ लूट की वारदात करवाई.
पुलिस ने आरोपी पड़ोसी कारोबारी सीताराम बंजारा और लूट के मुख्य आरोपी प्रीतम बंजारा को गिरफ्तार कर लिया. लूट में शामिल फरार 3 आरोपी रवि, छोटू और एक अन्य की तलाश शुरू कर दी है. लूट के मास्टरमाइंड से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह कपड़े का बिजनेस करता है. उसके पास ही भीकम ने भी कपड़ा बेचना शुरू कर दिया. इससे उसका बिजनेस कम हो गया. इस वजह से वह भीकम से अंदर ही अंदर रंजिश रखने लगा. दूसरी ओर, प्रीतम भी भीकम को लेकर नाराज चल रहा था, क्योंकि, भीकम ने प्रीतम के भाई की शादी तुड़वा दी थी. ऐसे में लूट के लिए प्रीतम ने अपने तीन और साथियों को तैयार किया. मास्टरमाइंड सीताराम बंजारा ने लूट के लिए प्लान बनाया. आखिरकार 29 मार्च को लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.