मध्य प्रदेश
गोई नदी में अवैध रेत खनन वालों पर हुई कड़ी कार्यवाही : 5 टैक्टर-ट्राली जप्त
पं. आदित्य शर्माबड़वानी : (पं. आदित्य शर्मा...) गोई नदी में अवैध रेत खनन वालों पर हुई कड़ी कार्यवाही 5 टैक्टर-ट्राली हुए जप्तए दिनांक 25 अप्रैल 2022 को स्वराज एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया था. खबर से का असर तेजी से हुआ क्योंकि अवैघ रूप से खनिज इंस्पेक्टर शांतिलाल निनामा की शह पर चल रहा गोई नदी पर अवैध खनन का मामला संज्ञान में लेते हुए आज एसडीएम खुद पहुँचे मौके पर की कार्रवाई.
बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर आज राजस्व विभाग के दल के साथ ग्राम भामटा में गोई नदी में काली रेत खनन एवं परिवहन करने वालो पर दबिश देकर मौके से 5 टेक्टर-ट्राली जप्त कर, पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया हैं. हम बता दे कि उक्त अवैध खनन को लेकर पालीवाल वाणी संवाददाता ने अपनी कलम से शासन और प्रशासन को गहरी नींद से जगाया था. जिसका परिणाम आज हुई कार्यवाही से ऐसा प्रतित होता है कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करेगा प्रशासन. 25 अप्रैल 2022 को प्रमुखता से खनिज इंस्पेक्टर शांतिलाल निनामा की शह पर चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर मुद्दा उठाया था उसी के चलते मामला संज्ञान में लेते हुए आज एसडीएम के नेतृत्व में गोई नदी किनारे पहूंचकर कार्रवाई की गई.
बड़वानी एसडीएम धनगर धनगर ने पालीवाल वाणी को बताया कि मीडिया से मिली जानकारी के बाद उक्त कार्रवाई की गई साथ ही कहा कि कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर इस प्रकार की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी. उन्होने किसान बंधुओं से भी अपील कि है कि यदि उनका टेक्टर-ट्राली कोई किराये पर या अनुबंध पर ले जाता हैं, तो वे ध्यान रखे कि उनका यह टेक्टर-ट्राली रेत खनन के अवैध व्यापार में तो नही लगाया गया हैं. अन्यथा की स्थिति में जप्त टेक्टर-ट्राली को राजसात करने पर संबंधित किसानों को भारी हानि उठाना पड़ेगी साथ ही अवैध खनन को लेकर कार्रवाई सतत जारी रहेगी.