मध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए टीकाकरण का विशेष सत्र मंगलवार को आयोजित किया जाएगा

Paliwalwani
अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए टीकाकरण का विशेष सत्र मंगलवार को आयोजित किया जाएगा
अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए टीकाकरण का विशेष सत्र मंगलवार को आयोजित किया जाएगा

रतलाम। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे ने बताया कि रतलाम जिले में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले नागरिकों का कोविड-19 कोविशिल्ड दूसरे डोज़ टीकाकरण के लिए विशेष सत्र का आयोजन मंगलवार दिनांक 22 जून को स्थान न्यू कलेक्टर कार्यालय महू रोड  रतलाम पर  सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा ।  

सत्र में शैक्षणिक प्रयोजन हेतु विदेश यात्रा करने वाले छात्र, रोजगार संबंधी प्रयोजन हेतु विदेश यात्रा करने वाले व्यक्ति , टोक्यो ओलंपिक गेम में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ी , एथलीट का टीकाकरण किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि विशेष सत्र के दौरान अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले पात्र हितग्राही कोविशिल्ड  संबंधी दूसरा टीका का डोज  28 दिन के अंतराल पर लगाया जाएगा ।  

टीका लगवाने के लिए  इच्छुक हितग्राही को परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण  ( मोबाइल नम्बर 9993988841 ) के कार्यालय में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज वेरीफाई कराने होंगे ।

शिक्षण उद्देश्य के लिए प्रवेश प्रस्ताव अथवा सम्बध्द औपचारिक दस्तावेज, क्या व्यक्ति पूर्व से ही किसी विदेशी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत है, अध्ययन को सतत रखने हेतु विदेश यात्रा करना चाहता है, रोजगार संबंधी साक्षात्कार अथवा ऑफर लेटर, टोक्यो ओलंपिक गेम्स में सम्मिलित होने हेतु नामांकन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे । 

अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोग  दस्तावेज वेरीफाई करा कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर  न्यू कलेक्ट्रेट में केवल 28 दिन के अंतराल पर कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगवा सकते हैं । यह सुविधा  केवल उल्लेखित  श्रेणियों के लोगों के लिए ही  मान्य रहेगी । उपरोक्त के अलावा मंगलवार को रतलाम जिले में कोविड-19 का टीकाकरण  नहीं किया जाएगा ।

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News