मध्य प्रदेश

पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा रुद्राक्ष महोत्सव के अंतर्गत शिवमहापुराण कथा का आयोजन : डायवर्सन प्लान : 5 से 13 मार्च तक लागू रहेगा

sunil paliwal-Anil Bagora
पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा रुद्राक्ष महोत्सव के अंतर्गत शिवमहापुराण कथा का आयोजन : डायवर्सन प्लान : 5 से 13 मार्च  तक लागू रहेगा
पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा रुद्राक्ष महोत्सव के अंतर्गत शिवमहापुराण कथा का आयोजन : डायवर्सन प्लान : 5 से 13 मार्च तक लागू रहेगा

छोटे वाहन एवं यात्री बस जो सीधे भोपाल एवं इंदौर जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्सन प्लान

सीहोर : जिला सीहोर थाना मण्डी अंतर्गत कुबेरेश्वर धाम में कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा रुद्राक्ष महोत्सव अंतर्गत शिवमहापुराण कथा का आयोजन दिनांक 7 से 13 मार्च 2024 तक किया जावेगा जिसमें आयोजन समिति द्वारा 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आवागमन की संभावना बताई जा रही है।

 उक्त कार्यक्रम के दौरान दिनाँक 08.03.24 को महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में उज्जैन आने वाले श्रद्धालु उज्जैन दर्शन उपरांत जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कार्यकम में भी सम्मिलित होंगे।

शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से सडक मार्ग द्वारा आवागमन होगा। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

कार्यक्रम के दौरान निम्न डायवर्सन मार्ग से भारी वाहनों को निकाला जाएगा  

  1. भोपाल से इन्दौर जाने वाले भारी वाहनों के लिए भोपाल से श्यामपुर व्यावरा होते हुये इन्दौर जा सकेंगे (तूमडा दोराहा जोड होते हुये )
  2. इन्दौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहनों को देवास से  व्हाया व्यावरा,श्यामपुर होते हुये भोपाल जा सकेंगे ।
  3. उपरोक्त डायवर्सन दिनांक 05 मार्च 2024 से कथा समाप्ति अर्थात् 13 मार्च 2024 तक जारी रहेगा।
  4. दिनाँक 05.03.24 से 13.03.24 तक जिला सीहोर में आयोजित शिव महापुराण कथा कार्यकम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये भारी यातायात को (व्हाया सीहोर-आष्टा हाईवे मार्ग से संचालित न कर) डायवर्सन किया गया हैं। 

छोटे वाहनो एवं यात्री बसों का डायवर्सन प्लान

  1. इसके अतिरिक्त भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जायेगे । 
  2. इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे। 
  3. केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले  वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे, अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा।
  4. किसी भी असुविधा से बचने के लिये कृपया डायवर्सन प्लान का पालन करे एवं पुलिस को सहयोग प्रदान करे।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News