मध्य प्रदेश

प्रसिद्ध देवी गीत गायक श्री नयन कपूर पंजाबी महासंघ के आजीवन सदस्य बने

Paliwalwani
प्रसिद्ध देवी गीत गायक श्री नयन कपूर पंजाबी महासंघ के आजीवन सदस्य बने
प्रसिद्ध देवी गीत गायक श्री नयन कपूर पंजाबी महासंघ के आजीवन सदस्य बने

जबलपुर :

  • प्रसिद्ध देवी गीत गायक श्री नयन कपूर जी ने पंजाबी महासंघ जबलपुर की आजीवन सदस्यता ग्रहण की. नयन प्रसिद्ध गायक श्री राजेश कपूर जी के सुपुत्र है. नयन जी की सदस्यता के लिए पंजाबी महासंघ जबलपुर के आजीवन सदस्य जबलपुर के मशहूर श्री संजय भाटिया जी ने अनुमोदन किया एवं बैच लगाकर उन्हें संस्था का सदस्य बनाया.

नयन कपूर जी श्री संजय भाटिया जी के दामाद भी हैं, और यह संस्था के लिए दुर्लभ क्षण भी है कि जब एक दामाद को उनके ससुर साहब स्वयं बैच लगाकर संस्था की सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं. यह हम सब के लिए प्रेरणा एवं शिक्षा भी है कि हम सभी सदस्य भी अपनी युवा पीढ़ी को समाज से स्वयं जोड़े एवं जुड़ने के लिए प्रेरित करें.

नयन कपूर जी की सदस्यता के शुभ अवसर पर उनके पिता श्री राजेश कपूर, माताजी श्रीमति सरिता कपूर एवं उनकी पत्नी श्रीमती रितिका कपूर उपस्थित रहे. अवसर पर सदस्यता हेतु पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष श्री माननीय इंद्रमोहन भाटिया जी, सचिव श्री अरविंद नैय्यर, सह-कोषाध्यक्ष श्री अतुल अरोरा, आजीवन सदस्य श्री संजय भाटिया, यूथ विंग के उपाध्यक्ष योगेश साहनी एवं पीआरओ नितिन भाटिया उपस्थित रहे. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News