मध्य प्रदेश

शराब के नशे में रुपयों की बंदरबांट, SP को फोन कर कहा अनाप-शनाप : तीन आरक्षक निलंबित

paliwalwani
शराब के नशे में रुपयों की बंदरबांट, SP को फोन कर कहा अनाप-शनाप : तीन आरक्षक निलंबित
शराब के नशे में रुपयों की बंदरबांट, SP को फोन कर कहा अनाप-शनाप : तीन आरक्षक निलंबित

मुरैना. मुरैना के निरार थाने इलाके में आरक्षकों द्वारा एसपी को अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। दरअसल, तीन आरक्षक शराब के नशे में रुपयों की बंदरबांट को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। वहीं, इसमें से एक ने नशे की हालत में एसपी को फोन लगा दिया और अपशब्द कह डाले। वहीं, इसे नाराज होकर एसपी ने तीनों पर कार्रवाई की है और तीनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया।

दो आरक्षकों की फटी वर्दी

जानकारी के मुताबिक, निरार थाना प्रभारी ने तीनों को वाहन चेकिंग प्वाइंट लगाया था, जहां तीनों आरक्षक कपिल शेजवार, भरत मौर्य और धर्मेंद्र सिकरवार एक दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान तीनों में जमकर गाली गलौज एवं मारपीट भी हुई। नौबत यहां तक आ गई की तीनों एक दूसरे की वर्दी तक फाड़ने पर उतर गए। रुपयों की बंदरबांट को लेकर हुए मारपीट में दो आरक्षकों की वर्दी तक फट गई।

क्या है पूरा मामला?

वहीं, थाने के स्टाफ ने तीनों के बीच जारी विवाद को खत्म कराया, लेकिन रात में ही आरक्षक धर्मेंद्र ने मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को फोन किया और नशे की हालत में आरक्षक ने एसपी को फोन पर ही अनाप-शनाप बातें कही, जिससे नाराज होकर एसपी ने कैलारस एसडीओपी रवि सोनेर एवं निरार थाना प्रभारी शंभूदयाल को पूरा वाकया बताया और आरक्षक पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी ने तीनों को किया निलंबित

एसपी के निर्देश पर रात में ही एक आरक्षक को एसडीओपी व थाना प्रभारी ने पकड़ा और अस्पताल ले जाकर उसकी मेडिकल जांच करवाई, जिसमें नशे की हालत में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद जांच हुई तो तीनों आरक्षकों में शराब पीकर रुपये के बंटवारे पर विवाद की बात सामने आई। इस मामले में एसपी ने आरक्षक धर्मेंद्र सिकरवार, भरत मौर्य व कपिल शेजवार को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News