मध्य प्रदेश

रतलाम अपडेट : अनाथ बच्चों का स्कॉलरशिप देकर सहारा बनेगा महासभा का शिक्षा प्रकोष्ठ

जगदीश राठौर
रतलाम अपडेट : अनाथ बच्चों का स्कॉलरशिप देकर सहारा बनेगा महासभा का शिक्षा प्रकोष्ठ
रतलाम अपडेट : अनाथ बच्चों का स्कॉलरशिप देकर सहारा बनेगा महासभा का शिक्षा प्रकोष्ठ

रतलाम. अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतनसिंह राठौर, (इंदौर), राष्ट्रीय महामंत्री श्री देवीलाल राठौर (छत्तीसगढ़),  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री चूलेश्वर राठौर (छत्तीसगढ़), उपाध्यक्ष श्री प्रकाश राठौर (इंदौर) एवं आशा राम राठौर (ललितपुर), संरक्षक श्री जगदीश राठौर पहलवान (रतलाम), सर्वोच्च समिति के श्री महेश राठौर दिल्ली एवं मंत्रिमंडल के साथियों तथा राष्ट्रीय महासभा के शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. महेश एम. राठौर धूलिया (महाराष्ट्र) एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा कोविड-19 संक्रमण के दौरान में राठौर क्षत्रिय समाज के जिन बच्चों का माता पिता का सहारा उठ गया है, ऐसे संकट के समय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतनसिंह राठौर द्वारा बच्चों के हित में यह लिया गया निर्णय की ऐसे बच्चों को राष्ट्रीय महासभा द्वारा स्कॉलरशिप देकर उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान किया जावेगा. अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सहप्रवक्ता श्री जगदीश राठौर पत्रकार (रतलाम ) एवं श्री रविंद्र राठौर (इंदौर)  ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में पालीवाल वाणी को बताया कि संपूर्ण मध्यप्रदेश में राठौर समाज की बहुत-सी संस्थाएं समाजहित में कार्य कर रही हैं, वह सब प्रशंसा के पात्र हैं. इंदौर में राठौर रॉयल ग्रुप द्वारा भी समाजहित में बहुत प्रशंसनीय कार्य किए जा रहे हैं. राठौर समाज के परिवारों को भोजन के पैकेट व मेडिसिन इंदौर शहर के बायपास सड़क मार्ग पर टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों से एक शहर से दूसरे शहर को प्रस्थान कर रहे. लोगों को भोजन पेकेट व कपड़े आदि प्रदान किए जा रहे हैं. राठौर रायल ग्रुप के कर्मठ निष्ठावान एवं सेवाभावी पदाधिकारियों व समाज के सदस्यों ने टीकाकरण के दौर में भी उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. अनेक जगह शिविर लगाकर राठौर समाजजनो को वैक्सीन लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है.. राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को राठौर रॉयल ग्रुप ने उनके प्रयासों को निकट से देखने के उद्देश्य से उन्हें आमंत्रित किया. वे अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ उक्त शिविर में पहुंच.े उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा में लगातार किए जा रहे. सेवा कार्यों से अभिभूत होकर मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देते हुए उनका शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया. इस अवसर पर सर्वश्री राठौर रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष कमल राठौर, सचिव धर्मेंद्र राठौर मयंक राठौर एवं अन्य सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राठौर (पीपी साहब) ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान की बाजी लगाकर सेवा कार्य कर रहे हैं. उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए, रॉयल राठौर ग्रुप इसकी मिसाल है कि वह बिना प्रचार प्रसार के समाजहित में कार्य करते जा रहे हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News