Friday, 11 July 2025

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के झाबुआ में शुरू हुआ राशन आपके द्वार ऐप : घर बैठे मिलेगी सुविधा : कलेक्टर प्रबल सिपाहा

Sunil paliwal-Anil bagora
मध्यप्रदेश के झाबुआ में शुरू हुआ राशन आपके द्वार ऐप : घर बैठे मिलेगी सुविधा : कलेक्टर प्रबल सिपाहा
मध्यप्रदेश के झाबुआ में शुरू हुआ राशन आपके द्वार ऐप : घर बैठे मिलेगी सुविधा : कलेक्टर प्रबल सिपाहा

झाबुआ। कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित होने से घर-घर राशन पहुंचाने हेतु पालीवाल वाणी व SBNSoftwares इंदौर के सॉफटवेयर इंजिनियर श्री सुमित शर्मा, श्री आयुष पालीवाल, खुश जोशी के द्वारा झाबुआ जिला प्रशासन के साथ मिलकर राशन आपके द्वार ऐप तैयार किया। राशन आपके द्वार ऐप की शुरूआत झाबुआ कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। इस मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कपिल कुमावत, एसडीएम सहित प्रशासनिक अमला और व्यापारीगण मौजूद थे। जिससे झाबुआ सहित आस-पास के ग्रामीण शहरवासी इस एप के माध्यम से खाद्य/डेयरी साम्रगी को ऑनलाईन अपनी मनचाही दुकान से घर बैठे ही समान मंगवा सकते है। साथ ही इस ऐप पर कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि आप अधिक से अधिक इस एप के जरिये अपने घर पर खाद्य राशन साम्रगी व डेयरी पदार्थ मंगवाएं तथा आप कम से कम अपने घरों से बाहर निकलें। इस ऐप को www.rationapkedwar.online  एवं क्यू आर कोड से भी डाउनलोड कर सकते है। 

आपूर्ति के ज़रिए इंदौर मे सब्जियों की होगी सप्लाई

कंपनी के CEO आयुष पालीवाल ने बताया की राशन आपके द्वारा के जैसी आपूर्ति ऐप जल्द ही इंदौर मे भी शुरू करने की तैयारी है, जिससे लोगो को घर बैठे उचित मूल्यों पर सब्जियाँ मिल सकेगी

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News