मध्य प्रदेश

बारिश का आतंक : 1171 गांव हुए प्रभावित, 200 से अधिक जलमग्न

Paliwalwani
बारिश का आतंक :  1171 गांव  हुए प्रभावित, 200 से अधिक जलमग्न
बारिश का आतंक : 1171 गांव हुए प्रभावित, 200 से अधिक जलमग्न

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेश के चार जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। बाढ़ प्रभावित शिवपुरी में फंसे तीन लोगों को बचा लिया है और अन्य पांच के लिए बचाव अभियान जारी है।

बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों की आपात बैठक ली है। बता दें कि प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया में लगातार हो रही बारिश से लगभग 1,171 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। शिवपुरी में 200 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बचाव अभियान में 22 गांव से अनेक लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दरअसल शिवपुरी में मौसम खराब होने के कारण अभियान में कुछ दिक्कतें आ रही है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने बताया कि शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है।

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी हर पल की स्थिति की जानकारी ले रहे हैं और राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल  और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा अब तक 1,600 लोगों को बचाया गया है, जबकि 200 गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं। प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को बचाने के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि मध्य भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और उफनाई नदियों के चलते विकट स्थिति बन गई थी। नदियां उफना रही हैं और कई राज्य भीषण बाढ़ की चपेट में आ गए थी। मध्यप्रदेश के 394 से ज्यादा गांवों में बाढ़ ने तबाही मचाई थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News