मध्य प्रदेश

पंजाबी महासंघ जबलपुर ने किया विशाल वृक्षारोपण

Paliwalwani
पंजाबी महासंघ जबलपुर ने किया विशाल वृक्षारोपण
पंजाबी महासंघ जबलपुर ने किया विशाल वृक्षारोपण

जबलपुर :

  • जबलपुर राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष एवं पंजाबी महासंघ जबलपुर के आजीवन सदस्य संजय भाटिया ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाबी महासंघ जबलपुर ने संस्कारधानी को हरा भरा बनाने का संकल्प लेकर पूरे जुलाई माह में जबलपुर शहर में चारों तरफ वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया था. इसी श्रंखला में सर्वप्रथम 2 जुलाई 2023 को अधारताल में 9 जुलाई को बिलहरी में 16 जुलाई को रांझी मानेगांव के दीवान बाड़ा वार्ड क्रमांक 70 में और आज दिनांक 23 जुलाई 2023 को रविवार को मदन महल पहाड़ी सुकरताल तालाब के आगे पहाड़ी रामायण मंदिर के पास में बड़े पैमाने पर फलदार पौधों को रोपकर संस्था ने अपने संकल्प को पूर्ण किया.

आज के वृक्षारोपण में संस्था के पदाधिकारियों में वृक्षारोपण के प्रति खासा जज्बा था. सभी ने इस पुनीत कार्य को भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज को लेकर वृक्षारोपण किया. सभी से आग्रह भी किया है कि बारिश के मौसम में फलदार बीज उपयोगी जगह लगाकर पक्षियों के प्रति अपनी जागरूकता भी दिखाएं.

पौधारोपण के पूर्व एक मंचयी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें पिछले कई वर्षों से संस्कारधानी में प्रतिदिन वृक्षारोपण कर रहे, कदम संस्था के संस्थापक योगेश गिनोरे जी को पर्यावरण संरक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया. महासंघ के द्वारा वृक्षारोपण के लिए विशेष कार्य करने वाले सदस्यों को भी पर्यावरण मित्र के सम्मान से सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया.

इसी श्रंखला में सर्वप्रथम रिंकूविज, पवन शर्मा, अरविंद नैय्यर, राकेश महाजन, दीपक लाला, धीरज सभरवाल, संजय भाटिया को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया. संस्था के पीआरओ नितिन भाटिया ने बताया कि पौधारोपण के इस भव्य कार्यक्रम में संस्था के महत्वपूर्ण सदस्य ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और डेढ़ सौ से अधिक पौधों का रोपण किया. जिसमें पंजाबी संघ की मातृशक्तियों का भी अति महत्वपूर्ण सहयोग रहा. कार्यक्रम को भव्य बनाने पर पंजाबी महासंघ जबलपुर सभी पंजाबी भाई-बहनों का आभार व्यक्त करता हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News